Rahul Gandhi: राहुल गांधी सदस्यता जाने के बाद पहली बार पहुंचे संसद, दोनों सदन 3 अप्रैल तक स्थगित, जानें क्यों...

लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर के सामने सेव डेमोक्रेसी के पोस्टर दिखाए और काले कपड़े लहराए। 
 
Rahul Gandhi: राहुल गांधी सदस्यता जाने के बाद पहली बार पहुंचे संसद, दोनों सदन 3 अप्रैल तक स्थगित, जानें क्यों...

नई दिल्ली। राहुल गांधी अपनी संसद सदस्यता भंग किए जाने के बाद पहली बुधवार को संसद पहुंचे। वे यहां कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल हुए फिर यहाँ आधा घंटा रुकने के बाद वे मां सोनिया गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर निकल गए। आपको बता दे, राहुल की संसद सदस्यता 24 मार्च को रद्द कर दी गई थी। वे केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद थे। इस बीच, संसद के कार्यवाही 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर के सामने सेव डेमोक्रेसी के पोस्टर दिखाए और काले कपड़े लहराए। कांग्रेस नेता भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे। हालांकि कांग्रेस की बैठक में शामिल होने पहुंचे राहुल सफेद टीशर्ट में आए थे। तो वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी अपने घमंड की वजह से डिस्क्वालिफाई हुए हैं। उन्हें लगता है कि वे एक खास परिवार में पैदा हुए हैं तो इस देश पर राज करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। इसी वजह से उनके दिमाग में ऐसे गलत ख्याल आते हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: Video: शख्स मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालकर दिखा रहा था दिलेरी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि...

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, PM मोदी खुद भ्रष्ट हैं। वे उन लोगों को कुछ नहीं कह रहे हैं, जिन्होंने इस देश को लूटा। ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। JPC का गठन नहीं किया जा रहा है, तो क्या PM ने भ्रष्ट लोगों के साथ हाथ मिला लिया है। खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में 40 प्रतिशत की सरकार है और भाजपा को इसमें महारत हासिल है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला को तीखा खाने के बाद आई खांसी, टूट गईं 4 पसलियां, वजह जान उड़ जाएंगे होश

उन विधायकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया जिनके यहां से 8 से10 करोड़ रुपए बरामद किए गए। यहां अगर विपक्ष के किसी नेता के घर से पैसा मिल जाए तो भाजपा उसे बड़ा मुद्दा बना देती है। भाजपा ED को बुला लेती है।साथ ही तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में आंबेडकर की मूर्ति के सामने सेव डेमोक्रेसी, फेडरलिज्म एंड पार्लियामेंट के बैनर और पोस्टर थामे हुए धरना दिया। वहीं, ममता बनर्जी कोलकाता में केंद्र के खिलाफ धरना दे रही हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web