पंजाब : गोइंदवाल जेल में हुई गैंगवार! सिद्धू मूसेवाला मर्डर के आरोपी मनदीप तूफान और मनमोहन सिंह की हत्या

 
siddhu musewala

पंजाब की गोइंदवाल जेल के अंदर गैंगवार में सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी समेत 2 की मौत हो गई। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अरेस्ट मनदीप तूफान की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे गैंगस्टर मनमोहन सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।

 

तरनतारन। पंजाब के तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार के दौरान दो की मौत हो गई। जेल में दो गैंग के बदमाशों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की हत्या कर दी गई। बठिंडा निवासी तीसरा गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे अमृतसर के अस्पताल पहुंचाया गया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

राई निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान को सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अरेस्ट किया गया था। पुलिस ने मनदीप तूफान को गैंगस्टर मणि रइया के साथ पकड़ा था। तूफान को तरनतारन के थाना वैरोवाल के एक गांव से दबोचा गया था। गैंगस्टर मनदीप तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग का शार्प शूटर था। जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ के बाद मूसेवाला हत्याकांड में इसका नाम सामने आया था।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इलाज के दौरान मौत
डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि बठिडा निवासी केशव और बादलादा निवासी मनमोहन सिंह मोहना को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान गैंगस्टर मनमोहन की भी मौत हो गई।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web