Pulwama Attack : आज ही के दिन हुआ था पुलवामा अटैक, पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- कभी नहीं भूलेंगे बलिदान

2019 में आज ही के दिन केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवानों ने एक आत्‍मघाती विस्‍फोट में अपनी जान गंवा दी थी।
Pulwama Attack : आज ही के दिन हुआ था पुलवामा अटैक, पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- कभी नहीं भूलेंगे बलिदान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज के चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए थे। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया। हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पीएम ने ट्वीट किया, 'अपने वीर नायकों को याद करते हैं जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।'


यह खबर भी पढ़ें: लोगों के पसीने छूटे अफ्रीका के सुलेमान की हाइट नापने में, इतना लंबा टेप भी पड़ गया छोटा!

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी है।


वहीं कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा, आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: Video: शख्स मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालकर दिखा रहा था दिलेरी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि...

2019 में आज ही के दिन केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवानों ने एक आत्‍मघाती विस्‍फोट में अपनी जान गंवा दी थी। एक आत्‍मघाती हमलावर ने विस्‍फोटकों से भरी कार सुरक्षा बलों के काफिले में घुसा दी थी। यह हमला मसूद अजहर के नेतृत्‍व वाले पाकिस्‍तानी आतंकवादी गुट जैश-ए-मोहम्‍मद ने किया था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web