शहीद गुरुशरण छाबड़ा की 74वीं जयंती पर की गई जनजागृति महाअभियान की शुरुआत

सावरदा/जयपुर। सूरतगढ़ के पूर्व विधायक एवं हमारे आदर्श शराब व नशे को जड़ से ख़त्म करने को लेकर जन आंदोलन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले हुतात्मा गुरुशरण छाबड़ा की 74वीं जन्मोत्सव पर ग्राम सावरदा के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा के आतिथ्य में मनाया गया। भादुका सेवा संस्थान द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पूनम छाबड़ा ने गुरुशरण छाबड़ा की जीवनी के बारे में बताते हुए उपस्थित लोगों को नशा छोड़ने का प्रण दिलवाया। पूनम ने बताया आज हमारे आदर्श छाबड़ा साहब की 74वीं जयंती के उपलक्ष्य में जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा जी संगठन शुक्रवार से स्व. गुरुशरण छाबड़ा जनजागृति महाअभियान की शुरुआत की है जिसमें उनकी पुण्यतिथि तक 100 कार्यक्रम कर एक नशामुक्ति का महासम्मेलन किया जायेगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इस मौके पर मौजमाबाद प्रधान उगन्ता सुकरिया, सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर सैनी, सरपंच ममता-सोनू बलाई, भादुका सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भादूका, मुकेश कुमार सामोता सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप