पब्जी वाला प्यार: पाकिस्तान टू नेपाल... सीमा हैदर की मदद करने वाले शख्स का नाम सामने आया

 
Seema Haider

सीमा हैदर (Seema Haider) ने उस शख्स का नाम बताया जिसने उसकी पाकिस्तान से नेपाल (Pakistan To Nepal) के लिए टिकट बुक करवाई थी। सीमा ने हालांकि, ये भी बताया कि उस शख्स को बिल्कुल भी नहीं पता था कि वो भारत जाने वाली है। उस शख्स तो बस इतना पता था कि सीमा नेपाल जा रही है।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider Update) मामले में UP ATS की पूछताछ के 3 दिन बाद एक शख्स का नाम और सामने आया है। यह नाम है फाहद सयैद अब्बासी का। सीमा ने 'आजतक' को बताया कि उन्होंने ही उसकी टिकट बुक करवाई थी। लेकिन उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि वह भारत जा रही है। उन्होंने बस नेपाल तक की टिकट बुक करवाने में सीमा की मदद की थी। फाहद पाकिस्तान में एक ट्रैवल एजेंट हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में कोई भी ऐसा शख्स नहीं था जो उसे भारत भेजने में मदद करता। फाहद को भी सिर्फ इतना पता था कि सीमा नेपाल जा रही है। उसने बताया कि सचिन के बारे में बस उसकी एक सहेली को ही पता था। लेकिन उसे भी सीमा ने यह नहीं बताया था कि वह सचिन के पास भारत जा रही है। वह सिर्फ इतना जानती थी कि सचिन से सीमा प्यार करती है।

UP ATS की पूछताछ के चार दिन बाद पाकिस्तानी सीमा हैदर मीडिया के सामने आई हैं। उन्होंने खुलकर अपनी बात सामने रखी। उसने कहा, ''मेरा सिर्फ एक गुनाह है कि मैं पाकिस्तान से सीधे भारत नहीं आई। मैं भारत आने के लिए नेपाल का रास्ता पकड़ा। लेकिन मैं भी मजबूर थी। क्या करती। मैंने काफी ट्राई किया कि मुझे भारत का वीजा मिल जाए। लेकिन नहीं मिला। मैं पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती थी। इसलिए मैं नेपाल के रास्ते भारत आ गई। बस यही मेरा एक गुनाह है।''

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

सीमा ने कहा कि फाहद सयैद अब्बासी जो कि पाकिस्तान के ट्रैवल एजेंट हैं, उन्होंने उसकी नेपाल तक की टिकट बुक की थी। उसके बाद आगे का रास्ता उसे खुद ही पता था। उसे पता था कि नेपाल से भारत कैसे जाना है। सचिन ने भी इसमें उसकी मदद की।

सीमा ने कहा कि मैं सचिन से बहुत प्यार करती हूं। सचिन भी मुझसे प्यार करते हैं। इसी प्यार की खातिर मैं यहां आई। सचिन को पाकिस्तान आने को तैयार थे। लेकिन मैं जानती हूं कि अगर ये पाकिस्तान आ जाते तो वहां इन्हें मार दिया जाता। सीमा ने आगे कहा कि मैंने ATS की हर बात का जवाब दिया है। मैं कहीं भी गलत नहीं हूं।

उसने आगे कहा कि अगर मैं दोषी पाई जाती हूं तो बेशक मुझे सजा दी जाए। लेकिन अगर मैं निर्दोष साबित होती हूं तो कृपया मुझे यहां रहने दिया जाए। अगर मैं पाकिस्तान गई तो वहां मुझे तड़पा-तड़पा कर मार डाला जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

सीमा हैदर मामले में जांच जारी
बता दें, बेशक ATS की पूछताछ खत्म हो चुकी है। लेकिन अभी भी इस मामले में जांच जारी है। UP ATS सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे रूट और नेटवर्क को खंगाल रही रही है। इस पूरे मूवमेंट के दौरान सीमा हैदर के मददगार, उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया पूरा डाटा खंगाला जा रहा है। बहरहाल, आगे इस मामले में क्या होता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सीमा-सचिन की लव स्टोरी
सीमा और सचिन की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2019 से शुरू हो गई थी, जब दोनों ने मोबाइल पर पबजी गेम खेलना शुरू किया था। दोनों गेम खेलते-खेलते बात करते थे। इसके बाद मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया और बातों का सिलसिला शुरू हो गया। धीरे-धीरे प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला कर लिया। अपने प्यार के लिए सीमा नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई, इसके बाद वह नोएडा पहुंचकर सचिन के साथ रहने लगी। जब पुलिस को खबर लगी तो अरेस्ट कर ली गई।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web