पब्जी वाला प्यार : भारत में ही रहे या पाकिस्तान भेज दी जाए सीमा हैदर? सर्वे में लोगों ने बताया अपना मूड; चौंकाने वाले आंकड़े

 
Seema Haider

सीमा और सचिन की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई। दोनों को ग्लूकोज चढ़ाया गया था। दरअसल, एटीएस समेत कई जांच एजेंसियां सीमा, उनके चारों बच्चों, सचिन और सचिन के पिता से पूछताछ में जुटी हैं।

ग्रेटर नोएडा। Seema Haider News: सीमा हैदर का दावा है कि वह अपने सच्चे प्यार के लिए सब कुछ छोड़कर पाकिस्तान से भारत आई हैं। वह अपने आशिक सचिन के साथ जीने और मरने की कसमें खा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान वापस नहीं जाउंगी, वहां अब मेरी अर्थी ही जाएगी। भारत की नागरिकता पाने के लिए सीमा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने दया याचिका भी दायर की है। ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सीमा को वापस पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया जाएगा? या सीमा भारत में ही रहेंगी? एक सर्वे में इस सवाल को लेकर लोगों से जवाब मांगा गया। अब चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आप क्या चाहते हैं... सीमा हैदर भारत में ही रहे या पाकिस्तान भेज दी जाए? यह सर्वे टाइम्स नाउ की तरफ से किया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि तीन चौथाई लोगों ने कहा कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेज देना चाहिए। जी हां.... कुल 75 फीसदी लोगों ने यह इच्छा जाहिर की कि सीमा को पाकिस्तान डिपोर्ट कर देना चाहिए। वहीं बाकी बचे 25 फीसदी लोगों ने कहा कि सीमा को भारत में ही रहने दिया जाए।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

सीमा की तबीयत बिगड़ी
बता दें कि सीमा और सचिन की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई। दोनों को ग्लूकोज चढ़ाया गया था। दरअसल, एटीएस समेत कई जांच एजेंसियां सीमा, उनके चारों बच्चों, सचिन और सचिन के पिता से पूछताछ में जुटी हैं। सीमा-सचिन की लव स्टोरी में दिलचस्पी रखने वाले लोग अब पाकिस्तानी शादीशुदा महिला पर संदेह भी करने लगे हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं कि कहीं सीमा पाकिस्तानी जासूस तो नहीं?

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

शादी की फोटो वायरल
सीमा ने भारतीय नागरिकता की मांग करते हुए राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने बताया कि उनकी शादी 13 मार्च, 2023 को नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में हुई थी। सीमा ने याचिका के साथ कई तस्वीरें भी जमा की हैं। तस्वीरें में देखा जा सकता है कि सीमा और सचिन शादी कर रहे हैं। वहीं सीमा के चारों बच्चे भी शादी वाले फोटो में नजर आए। सीमा बार-बार यह कह रही थीं कि जब उन्होंने नेपाल में शादी की थी तब उनके बच्चे पाकिस्तान में थे। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि फिर सभी बच्चे शादी वाले फोटो में कैसे दिख रहे हैं? क्या सीमा झूठ बोल रही हैं या शादी की तस्वीरें ही झूठी हैं? जांच एजेंसियां यह सब पता लगाने में जुटी हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

गौरतलब है कि सीमा का दावा है कि पबजी गेम खेलते-खेलते उन्हें भारत के सचिन से प्यार हो गया। प्यार के बाद दोनों ने शादी करने का मन बनाया। भारत आने से पहले मार्च में सीमा नेपाल में सचिन से मिलीं। दोनों वहां एक साथ सात दिन बिताए। वहां दोनों ने शादी की। सीमा ने हिंदू धर्म अपनाया। फिर मई में सीमा पाकिस्तान से अपने चारों बच्चों को लेकर अवैध तरीके से नेपाल रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंचीं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web