पब्जी वाला प्यार : तबीयत बिगड़ी सीमा हैदर की, घर में ही चल रहा इलाज; सामने आई ग्लूकोज वाली तस्वीर

 
Seema Haider

Seema Haider Health Update : सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया कि सीमा और सचिन की तबीयत काफी खराब है। कमजोरी के चलते सीमा बात भी नहीं कर पा रही है। सीमा को रात से ही बहुत कमजोरी महसूस हो रही है। डॉक्टर उन दोनों का इलाज कर रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान से भागकर अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा की तबीयत बिगड़ गई है। दोनों का घर पर ही इलाज चल रहा है और ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। सीमा के आईएसआई एजेंट होने के शक में यूपी एटीएस ने हाल ही में सीमा हैदर और सचिन के साथ ही सचिन के परिवार वालों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर घंटों पूछताछ की थी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया कि सीमा और सचिन की तबीयत काफी खराब है। सीमा को रात से ही बहुत कमजोरी महसूस हो रही है। कमजोरी के चलते सीमा बात भी नहीं कर पा रही है। डॉक्टर उन दोनों का इलाज कर रहे हैं और सीमा को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है।

गौरतलब है कि, पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी 30 वर्षीय सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। सीमा ने कहा है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती और अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहना चाहती है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

सीमा हैदर को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर 4 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था और सचिन को अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा इलाके के एक घर में रह रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!


यह खबर भी पढ़ें: पब्जी वाला प्यार : 'सीमा पीती थी बीड़ी', मकान मालिक का दावा, सचिन पाकिस्तानी महिला की इस लत से था परेशान, विवाद होने पर...

बताया जा रहा है कि सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार है और उसका भाई भी पाकिस्तान की सेना में सिपाही है। इस वजह से पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर कड़ी नजर रख रही हैं।  

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web