पब्जी वाला प्यार: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का छूटा प्रेमी सचिन के घर का साथ, अब नया ठिकाना कहां है?

Seema Haider Detained by ATS: एटीएस ने सीमा हैदर को सुरक्षा कारणों की वजह से अब सचिन के घर से अलग रखा है। यूपी ATS ने सीमा हैदर से मंगलवार की शाम तकरीबन 8:30 बजे तक ATS दफ्तर में पूछताछ की। उसके बाद उसे रबूपुरा थाने ले जाया गया। देर रात 9 बजे तक सीमा हैदर को रबूपुरा पुलिस थाने की सुरक्षा में रखा गया था, जिसके बाद एटीएस ने उसे सेफ हाउस में रखा है।
नई दिल्ली। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर सुरक्षा एंजेसियों और जांच टीम का शिकंजा कसता जा रहा है। सीमा हैदर से यूपी की एटीएस टीम दो बार पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, अब तक सीमा हैदर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं, पूछताछ के बाद अब जांच टीम ने पाकिस्तानी महिला को घर नहीं भेजा है। नोएडा में सीमा सचिन के घर पर रह रही थी। पहली बार हिरासत में लेने के बाद तो एटीएस की टीम ने सीमा को नोएडा सचिन के घर छोड़ दिया था। लेकिन मंगलवार को हिरासत में लेने के बाद अब सीमा को सेफ हाउस में रखा गया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जानकारी के अनुसार, एटीएस ने सीमा हैदर को सुरक्षा कारणों की वजह से अब सचिन के घर से अलग रखा है। यूपी ATS ने सीमा हैदर से मंगलवार की शाम तकरीबन 8:30 बजे तक ATS दफ्तर में पूछताछ की। उसके बाद उसे रबूपुरा थाने ले जाया गया। देर रात 9 बजे तक सीमा हैदर को रबूपुरा पुलिस थाने की सुरक्षा में रखा गया था, जिसके बाद एटीएस ने उसे सेफ हाउस में रखा है। सचिन भी उसके साथ ही था।
सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर पाकिस्तानी महिला हैं और ऐसे में कोई उन पर हमला भी कर सकता है, इसलिए यूपी पुलिस अब सतर्कता बरत रही है। हालांकि, 2 दिन की मैराथन पूछताछ के बाद सीमा हैदर एटीएस के कई सवालों के जवाब नहीं दे सकी है। आज तीसरे दिन भी सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ का सिलसिला जारी रह सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
लगातार पहुंच रही थी मीडिया
सीमा हैदर लगातार मीडिया से बातचीत कर रही थी। ऐसे में मीडिया कर्मी उसके घर लगातार पहुंच रहे थे। पुलिस को अंदेशा जताया था कि मीडिया के भेष में कोई भी सीमा हैदर पर हमला कर सकता है। गौरतलब है कि यूपी में माफिया अतीक अहमद मामले में हमलावर मीडिया के रूम में ही आए थे और अब पुलिस सीमा हैदर की सुरक्षा को लेकर सतर्क है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप