इंडियन मून मिशन का मजाक उड़ाया प्रकाश राज ने, चाय वाले का कार्टून किया शेयर तो सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

 
prakash raj

Prakash Raj On Indian Moon Mission: प्रकाश राज ने इंडियन मून मिशन को लेकर एक फोटो शेयर किया है जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसे लेकर अब एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

नई दिल्ली। Prakash Raj On Indian Moon Mission: एक तरफ पूरा भारत मून मिशन को लेकर एक्साइटेड हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर प्रकाश राज ने इसका मजाक बना डाला है जिसके बाद वे विवादों से घिर गए हैं। दरअसल प्रकाश राज ने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

प्रकाश राज ने ट्विटर पर बनियान और लुंगी पहने एक चाय वाले का कार्टून फोटो पोस्ट करते हुए इंडियन मून मिशन पर तंज कसा है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- 'चांद से पहली तस्वीर विक्रम लैंडर की तरफ से आ रही है...वाह... #justasking...'

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया 'शर्मनाक'
प्रकाश राज का ये अंदाज लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और लोग अब उनकी क्लास लगा रहे हैं। एक्टर के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- 'मिस्टर प्रकाशराज हमारे वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं, हमारे इसरो का मजाक उड़ा रहे हैं। उनसे पूछा जाना चाहिए वह यह किसके लिए कर रहे हैं? शर्मनाक...' एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'नेताओं को ट्रोल करना ठीक है लेकिन हमारे देश को ट्रोल करना बिल्कुल भी अस्वीकार्य है...'

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

'प्रकाश राज की रीढ़विहीन राजनीति'
एक और यूजर ने लिखा- 'यह पूरी तरह से गैर जरूरी था...हमें अपने बहादुर वैज्ञानिकों को निराश नहीं करना चाहिए, जो नाकामी के बाद भी खड़े हुए हैं... प्रकाश राज की रीढ़विहीन राजनीति! #प्रकाशराज #चंद्रयान3 #लूना25 #चंद्रयान_3 #इसरो #इसरोइंडिया.' इसके अलावा एक और शख्स ने कहा- 'इस आदमी ने एंटी मोदी मानसिकता से एंटी-इंडिया, एंटी-साइंटिस्ट, एंटी इनोवेशन से एंटी सक्सेक तक एक लंबी दूरी तय की है!'


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पहले भी विवादों में रह चुके हैं एक्टर
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रकाश राज इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुए हैं। इससे पहले वे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते कंटेंट के चलते आने वाले बदलाव पर अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web