विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में पूनम अंकुर छाबड़ा ने दिया नशामुक्ति का संदेश

 
poonam ankur chabra

जयपुर। प्रदेश को नशामुक्त बनाने हेतू अनशन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पूर्व विधायक गुरुशरण जी छाबड़ा की पुत्रवधू एवं नशामुक्ति आंदोलन को गांव-गांव ढाणी-ढाणी पहुँचाने वाली पूनम अंकुर छाबड़ा ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सम्पूर्ण नशामुक्ति का संदेश दिया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर की काँसेल पंचायत व बगरू पंचायत में भादुका सेवा संस्थान द्वारा नशामुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतू शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा को मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।

पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया कि तम्बाकू का सेवन बहुत ही खतरनाक है, जिससे बहुत तरह की बीमारियाँ लग सकती हैं एवं कई प्रकार के कैंसर होने का खतरा है, हर प्रकार का नशा जानलेवा है साथ ही आर्थिक व सामाजिक नुकसान भी करता है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हर वर्ष तम्बाकू सेवन से राज्य में लाखों की तादाद में लोग मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं। नशे पर होने वाले खर्चो को बंद कर उन रुपयों से आप अपने परिवार को अच्छा जीवन दे सकते हैं।

पूनम छाबड़ा ने "जीवन चुनो, नशा रूपी जहर नही" का नारा दिया। पूनम अंकुर छाबड़ा ने सैंकड़ो ग्रामीणों को नशा नही करने की शपथ दिलाई।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इस मौके पर काँसेल सरपंच किशन लाल गुर्जर, डॉ. गोपाल कृष्ण, जितेंद्र शर्मा, रामजी लाल ज्याणी, धर्मेन्द्र स्वामी आदि सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे। डॉ गोपाल कृष्ण ने तम्बाकू का सेवन नही करने का ग्रामीणों से आग्रह किया। काँसेल सरपंच किशन लाल ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए  मुख्य अतिथि पूनम अंकुर छाबड़ा का धन्यवाद दिया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web