पूनम अंकुर छाबड़ा ने ओमैक्स सिटी की जन समस्याओं से मुख्यमंत्री को करवाया अवगत 

 
poonam ankur chabra

पिछले 20 वर्षों से इस कॉलोनी के निवासियों को JDA ने शुल्क जमा करवा कर पट्टे दिए, मगर इतने साल बाद भी बिल्डर व JDA द्वारा कॉलोनी में न तो सड़क का निर्माण करवाया गया और ना ही कोई विकास।

जयपुर। महिला एवं नागरिक मंडल ओमेक्स सिटी जयपुर संगठन की तरफ से मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मंडल ने ओमैक्स सिटी की समस्याओं से अवगत कराया गया। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जिसमें संगठन की तरफ से शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि लगभग 20 वर्ष पूर्व ओमेक्स सिटी आवास योजना, अजमेर रोड, जयपुर शुरू की गई, जिसमें लोगों ने इस आशा के साथ मकान व प्लॉट लेना शुरू किया। यह योजना जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित है, इसलिए यहां निवास करने पर समस्त मूलभूत सुविधायें सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाएंगी, लेकिन यहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

पिछले 20 वर्षों से इस कॉलोनी के निवासियों को JDA ने शुल्क जमा करवा कर पट्टे दिए, मगर इतने साल बाद भी बिल्डर व JDA द्वारा कॉलोनी में न तो सड़क का निर्माण करवाया गया और ना ही कोई विकास। ओमैक्स सिटी में लाइट-पानी व साफ-सफाई की समस्या भी है बनी हुई है।

पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया कि इस आवासीय योजना में सुविधाओं के अभाव में यहां के निवासियों का जीवन दुर्भर होता जा रहा है। पूनम अंकुर छाबड़ा ने सुरागढ़ को जिला बनाने की मांग को भी दोहराया।

संगठन की सचिव संतोष धनेटिया ने बताया ओमेक्स सिटी में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे आए दिन घरों में चोरी होने से लोग परेशान हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

संगठन की महासचिव रश्मि सम्मोरिया, इन्द्रा शर्मा व पुष्पा गोठवाल ने बताया की ओमेक्स सिटी का एक भी पार्क विकसित नहीं किया गया है एवं ओमेक्स सिटी के आवासीय एरिया के पास मिक्सर प्लांट से वातावरण प्रदूषित हो चुका है व सारे दिन ओमेक्स के रोडों से डंपरों की आवाजाही में रोड टूट चुके हैं व बच्चे व बूढ़ों के लिए खतरा बन रहा है। डाॅ रजनी सोलंकी व सुषमा ने सिविर लाईन समस्या से अवगत कराया। 

प्रतिनिधि मंडल में पूनम अंकुर छाबड़ा के साथ मे डॉ रजनी सोलंकी, इंदिरा शर्मा, संतोष देवी, पुष्पा गोठवाल, सुमन राठौड़, सुषमा, गायत्री देवी, प्रतीक्षा शर्मा, नीलिमा शर्मा, राजवंती चौधरी, नीलम चौधरी, नेहा सचान, मंजू धनेटिया, हरिराम धनेटिया व रतन लाल धनेटिया मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी महिलाओं की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना व समस्याओं के जल्द समाधान का सकारात्मक आश्वासन दिया।संगठन के संरक्षक रतन धनेटिया ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web