PMAYU : लाभार्थियों ने आठवीं सालगिरह पर मनाया जश्न, पौधों का वितरण

जयपुर। प्रधनमंत्री आवास योजना (शहरी) की रविवार को निकायों में आठवीं सालगिरह मनाई गई। शहरी इलाकों में गरीब और कम आय वालों को खुद का घर देने के लिए सरकार ने 25 जून 2015 को शुरू की थी। इसके तहत राजस्थान में भी हजारों लाभार्थियों ने मकान के लिए आवेदन किया। कई लोगों के मकान बन चुके हैं और हजारों लोगों के मकान अगले कुछ ही महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों ने योजना की आठवीं सालगिरह पर खुशी का इजहार करते हुए अपने मोहल्लों, निकायों में जाकर सेलिब्रेट किया। योजना प्रभारी व सिटी लेवल टेक्निकल कमेटी के सदस्यों ने इस अवसर पर अन्य लोगों को भी योजना की जानकारी दी। साथ ही उन लाभार्थियों की समस्याओं का निरारण किया गया, जिनके मकान निर्माणाधीन है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
जिन लाभार्थियों के मकान प्लिंथ लेवल, रूफ लेवल, लेंटर लेवल तक पहुंच गए हैं, उन्हें योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि दिलवाने की औपचारिकता को पूरा किया गया। नए लाभार्थियों को भी पहली किश्त जारी करने के लिए संबंधित विभाग को डिमांड भेजी गई है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
आपको बता दें कि इस योजना के तहत सरकार अलग-अलग कैटेगिरी जैसे इकोनॉमिक वीकर सेक्शन, लो इनकम ग्रुप, मिड इनकम ग्रुप के लोगों को राजस्थान में डेढ़ लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप