PM Modi Speech: पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, 'एक ही प्रोडक्ट को फिर से लॉन्च...' !

नई दिल्ली। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा, ''यहां के ज्यादातर ओपिनियन मेकर्स हर 6 महीने में एक ही 'प्रोडक्ट' को फिर से लॉन्च करने में व्यस्त रहते हैं। और इस रीलॉन्च में भी, वे दोबारा कल्पना नहीं करते हैं।''
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है, लेकिन 2014 से पहले सिर्फ एक परिवार का ख्याल रखा जाता था। राजीव गांधी ने कहा था कि एक रुपया भेजा जाए तो 15 पैसे पहुंच जाते हैं। उनके मुताबिक सोचिए, हमने 85 फीसदी पैसे बचाए। दरअसल, 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ओडिशा के सूखा प्रभावित कालाहांडी जिले के दौरे के दौरान यह बात कही थी। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि देश में बहुत भ्रष्टाचार है।
यह खबर भी पढ़ें: 2 बच्चों के साथ छोड़ दो शहर, 12 लाख रुपये मिलेंगे, इस देश में शुरू हुई स्कीम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग गरीबी हटाने की बात करते थे, लेकिन सच्चाई यह है कि पहले गरीबों को देश पर बोझ समझा जाता था। हमारा ध्यान गरीबों को सशक्त बनाने पर है ताकि वे देश के तेज विकास में अपनी पूरी क्षमता के साथ देश के विकास में योगदान दे सकें। दरअसल, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था।
यह खबर भी पढ़ें: 21 साल पहले खो गई थी हीरे की अंगूठी, ऐसी जगह मिली...महिला ने सोचा नहीं था!
प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि साल 2014 में देश में 100 से ज्यादा ऐसे जिले थे, जिन्हें अति पिछड़ा माना जाता था। हमने पिछड़े जिलों की इस अवधारणा की फिर से कल्पना की। 9 साल में गांवों में 3.5 लाख किलोमीटर सड़कें बनीं। यह पूरा हिसाब पिछले नौ साल का है। तीन करोड़ गरीब परिवारों को घर दिए गए हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप