'PM मोदी जहरीले सांप की तरह...', विवादित बयान दिया कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने, BJP ने लगाई फटकार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बता दिया। उन्होंने कहा कि अगर इस जहर को कोई चखेगा तो वह मर जाएगा। वहीं उनके इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि उनके इस बयान से कांग्रेस की हताशा दिख रही है।
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा- मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे। आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे। उनके इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है। हालांकि इस बयान पर विवाद होने कुछ देर बाद ही उनकी सफाई भी आ गई। उन्होंने कहा- BJP की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण, गरीबों व दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है। मैंने इसी नफरत व द्वेष की राजनीति की चर्चा की। मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की। मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता। मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जहर तो कांग्रेस ने बोया...
वहीं गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ट्वीट किया- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने प्रधानमंत्री जी के लिए ‘जहरीला सांप’ जैसे आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। खड़गे जी, जहर तो कांग्रेस ने बोया। समाज में विभाजन का जहर, देश के बंटवारे का जहर, भ्रष्टाचार का जहर, राजनीति में वंशवाद का जहर- सब कांग्रेस के बोये जहर हैं।
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि उनके इस बयान से कांग्रेस की हताशा दिख रही है। उन्होंने खड़गे का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया 'जहरीला सांप'... सोनिया गांधी के 'मौत का सौदागर' से यह शुरू हुआ... और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं। कांग्रेस लगातार गर्त में उतरती जा रही है। इस हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वह इस बात को जानती है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
Now Congress Presidnet Kharge calls Prime Minister Modi ‘poisonous snake’…
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 27, 2023
What started with Sonia Gandhi’s ‘maut ka saudagar’, and we know how it ended, the Congress continues to plummet to new depths.
The desperation shows Congress is losing ground in Karnataka and knows it. pic.twitter.com/75FECizSOW
क्या सोनिया या राहुल से डरते हो: खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे पिछले हफ्ते कांग्रेस में परिवारवाद के आरोप पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आप (बीजेपी) तो खुद परिवारवाद कर रहे हैं और दूसरों को बोल रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर टिप्पणी करते हुए कहा- 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।'
उन्होंने कहा था कि बीजेपी के 36 लोग ऐसे हैं जिनके रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां राहुल गांधी का परिवारवाद क्या है? क्या सोनिया गांधी इस देश की प्रधानमंत्री हैं? क्या वो कभी प्रधानमंत्री बनीं थी, क्या राहुल मिनिस्टर बने, डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बने, क्या वे पीएम बने? क्यों उनका नाम बार-बार लेते हो। क्यों उनके नाम से डरते हो। क्यों उनके लिए बार-बार परिवारवाद की बात करते हो। आप उनपर टिप्पणी करते हो, आप अपने उसूलों पर वोट मांगिए। अपनी आइडियोलॉजी पर वोट मांगिए।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
हमारे MLA चोरी कर लेती है बीजेपी
कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछले दिनों बीजेपी का नाम लिए बिना आरोप लगाया था- हम बेहतर होने की कोशिश करेंगे क्योंकि कभी-कभी हमारे MLA की चोरी हो जाती है, इसलिए ज़्यादा सीटें जीतना ज़रूरी हैं। बीजेपी प्रेशर बनाकर ही यह काम करती हैं। इन्होंने कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणीपुरस गोवा, मध्यप्रदेश में यही किया है। विधायक चोरी न हों, इसलिए ज़्यादा स्टॉक रखना चाहिए।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने मा. प्रधानमंत्री जी के लिए ‘जहरीला सांप’ जैसे आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) April 27, 2023
खड़गे जी, जहर तो कांग्रेस ने बोया। समाज में विभाजन का जहर, देश के बंटवारे का जहर, भ्रष्टाचार का जहर, राजनीति में वंशवाद का जहर- सब कांग्रेस के बोये जहर हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कर्नाटक में 10 मई को होगी वोटिंग
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी। यहां 10 मई को डाले जाएंगे, जबकि 13 मई नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप