पीएम मोदी ने कोच्चि में किया भव्य रोड शो, फूलों से किया स्वागत लोगों ने, देखें वीडियो

कोच्चि में पीएम मोदी का रोड शो हुआ, इस दौरान हमेशा की तरह पीएम ने अपने लोगों से बेहद करीब से मुलाकात की।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को केरल पहुंचे। पीएम मोदी कोच्चि के आईएनएस गरुड़ नेवल एयर स्टेशन पर उतरे हैं। पीएम यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही ईसाई समुदाय के पदाधिकारी के साथ बैठक भी करेंगे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पीएम मोदी ने किया पैदल मार्च
कोच्चि में पीएम मोदी का रोड शो हुआ, इस दौरान हमेशा की तरह पीएम ने अपने लोगों से बेहद करीब से मुलाकात की। प्रधानमंत्री को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर मौजूद थे। पीएम मोदी ने सड़क के दौरान पैदल मार्च भी किया। आपको बता दें कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसलिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात किए गए हैं। इसके लिए करीब 2,060 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi greets people in Kochi during his roadshow. pic.twitter.com/nX9hcqgbjV
— ANI (@ANI) April 24, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
पीएम वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम अपने दौरे के दौरान वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं पीएम मोदी सड़क मार्ग से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन जाएंगे। वहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी सेंट्रल स्टेडियम में देश के पहले डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखेंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप