PM Modi Degree row: अजित पवार ने कहा- मोदी डिग्री से नहीं, अपने जलवे से जीतते हैं, जानिए और क्या बोले...

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री विवाद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने कहा, मोदी डिग्री से नहीं, अपने जलवे से जीतते हैं। जनता ने प्रधानमंत्री को डिग्री देखकर नहीं चुना। लोगों का मंत्रियों की डिग्री को लेकर सवाल करना गलत है। वह रविवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
उन्होंने यह भी कहा PM मोदी बीते 9 सालों से देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी डिग्री के बारे में पूछना ठीक बात नहीं है। हमें उनसे महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सवाल करना चाहिए। किसी मंत्री की डिग्री कोई महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है। अगर हमें उनकी डिग्री पर स्पष्टता मिल जाए तो क्या महंगाई कम होगी। क्या उसकी डिग्री की स्थिति जानने के बाद लोगों को नौकरी मिलेगी।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिवसेना (ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे PM मोदी की डिग्री को सार्वजनिक करने की मांग कर चुके हैं। वहीं, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने PM की डिग्री को लेकर सवाल करते हुए कहा था, नरेंद्र मोदी ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेची और राजनीति विज्ञान में एमए किया, तो क्यों न इस डिग्री को पीएम द्वारा बनाए गए नए संसद भवन के भव्य प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित किया जाए।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
कानून निर्माताओं और देश को उनकी शैक्षिक योग्यता के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि कई लोगों ने संदेह जताया है कि यह फर्जी हो सकता है। NCP का कांग्रेस और शिवसेना (ठाकरे गुट) के साथ गठबंधन (महाराष्ट्र विकास अघाड़ी) है। इसी गठबंधन ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप