Patna: पार्किंग विवाद में 3 की मौत, पथराव के बाद पुलिस ने की फायरिंग, आरोपी के गोदाम-मैरिज हॉल में लगाई आग

पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग की। आरोपी के घर पीड़ित परिवार धरने पर बैठ गया है। 
Patna: पार्किंग विवाद में 3 की मौत, पथराव के बाद पुलिस ने की फायरिंग, आरोपी के गोदाम-मैरिज हॉल में लगाई आग

पटना। पटना के फतुहा के जेठुली गांव में पार्किंग विवाद की फायरिंग में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके विरोध में दूसरे दिन सोमवार सुबह से दोपहर तक फिर उपद्रव हुआ। सुबह सुबह मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में पीड़ित गुट ने आग लगा दी। दोपहर साढ़े बारह बजे अंतिम संस्कार करके लौट रही भीड़ ने पुलिस पर फिर पथराव कर दिया। पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग की। आरोपी के घर पीड़ित परिवार धरने पर बैठ गया है। इलाके में तनाव बना हुआ है। 300 से ज्यादा जवान तैनात हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

रविवार को दो गुटों, बच्चा राय और चनारिक राय, में झड़प के दौरान राइफल, देसी कट्टा और 9mm के पिस्टल से 50 राउंड फायरिंग हुई थी। गोली लगने से चनारिक गुट के दो लोगों की मौत हो गई थी। चनारिक राय समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। सोमवार करीब तीन बजे घायल मुनारिक राय की भी मौत हो गई। बाकी दो लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बच्चा राय और चनारिक राय के बीच विवाद जिम की छह कट्ठे जमीन को लेकर चल रहा था। जमीन सड़क के किनारे है। कीमत करीब 3 करोड़ है। जमीन पर दोनों गुट दावा जता रहा है। फिलहाल इस पर बच्चा का कब्जा है। वहीं, बच्चा राय ने जिम के पास गिट्टी गिराई थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे चनारिक वहां पहुंचा और गाड़ी पार्क करने लगा। यहां बच्चा और चनारिक में बहस और हाथापाई हुई। थोड़ी ही देर में बच्चा के समर्थक हथियार के साथ पहुंचे और फायरिंग करने लगे। 

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

इसमें चनारिक समेत 5 लोगों को गोली लगी। परिवार और आसपास के लोग पांचों को अस्पताल ले गए। अस्पताल में 25 साल के गौतम की मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद 18 साल के रोशन की भी मौत हो गई। लोगों ने बच्चा राय के मैरिज हॉल और उसके भाई के घर में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को घर से निकाला। तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस मामले में पुलिस ने मुखिया पति बच्चा राय, उसके भाई उमेश राय समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

DGP आरएस भट्टी रविवार को जिस समय पटना में थानेदारों से लेकर IG तक के साथ बैठक कर रहे थे, उसी समय गाड़ी पार्किंग को लेकर नदी थाना के जेठुली गांव में दो दबंगों के बीच गोलीबारी हो रही थी। गोलीबारी के करीब आधे घंटे के बाद नदी थाना की पुलिस पहुंची। घायलों को परिजन ही लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। दो की मौत होने के बाद कई थानों की पुलिस वहां पहुंची। 

यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...

सैकड़ों लोगों ने पुलिस के सामने गंगा किनारे स्थित मैरिज हॉल और घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस उग्र लोगों को नहीं रोक सकी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण SP सैयद इमरान मसूद के अलावा फतुहा SDPO के साथ दीदारगंज, फतुहा, दनियावां, मालसलामी और बाइपास के थानेदार भी मौके पर पहुंचे। हालत को काबू में करने के लिए पटना से अतिरिक्त पुलिस बल को वहां भेजा गया। पूरे गांव को छावनी में बदल दिया गया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web