पर्यावरण संवाद : सनावदिया के युवा अपने गांव को स्वच्छ, स्वस्थ और हरित बनाने को एकजुट

 
jimmy

इंदौर। जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की निदेशिका जनक पलटा मगिलिगन  के योजनाबध आव्हान पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण संवाद सप्ताह के छ्टे दिन सनावदिया के युवा बहुत उल्लास से आये। हर उम्र के युवा सहभागी, राजनीती, धर्म समाज, वर्ग से गाँव के 40 युवा और इंदौर से कई परिवार शामिल हुए, जिनमे  सेंटर के साथ जुड़े हुए वालेंटियर्स भी थे। आज के संवाद का विषय था "  सनावदिया को "स्वच्छ ,स्वस्थ और हरित" बनाने में युवाओं की जिम्मेवारी। 

यह खबर भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...

कार्यक्रम की शुरुआत जनक दीदी की 'संकट निवारण "हेतु बहाई प्रार्थना से हुई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा " युनाइटेड नेशन्स पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा  इस बार  2023 की पर्यावरण थीम #बीटप्लास्टिकपॉल्यूशन विषय पर  सप्ताह भर पर्यावरण संवाद के दौरान सनावदिया गाँव को "प्लास्टिकप्रदुषणमुक्त कर स्वच्छ ,स्वस्थ और हरित बनाने की कार्ययोजना पर सामूहिक परामर्श बैठक में स्वागत है। सन 1992 से आज तक  विश्व पर्यावरण दिवस की सक्रिय रूप से मेजबानी व सहभागिता करती आ रही हूं। 

jimmy 1

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून

इस का उद्देश्य हमारे अपने आसपास के पर्यावरण और प्राकृतिक  संकट को  जानने, समझने और पुनर्स्थापना के  लिए  ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी बढ़ाना है! क्योंकि स्वच्छ जल और वायु के संरक्षण की उपेक्षा के परिणामस्वरूप  मिट्टी को प्रदूषित कर  अपने जल, जंगल, जमीन, पशुधन और अपने सभी के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्वास्थ्य पर  प्रतिकूल प्रभाव  पड़ा है। इसने यह भी स्पष्ट रूप से साबित कर दिया है कि पर्यावरण और स्वास्थ्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हम सब सारे विश्व या, अपने , देश , प्रदेश को तो नहीं लेकिन कम से कम अपने गाँव को स्वच्छ, स्वस्थ और हरित बना सकते है जिसके लिए आप सभी को आगे आना पड़ेगा और आप कर सकते है। आज मेरी पुकार है "सनावादिया प्रथम "  मुझे विश्वास है। आप हमेशा के लिए करेंगे।

jimmy 2

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

सनावादिया का स्थायी निवासी होने पर बहुत गर्व है याद करो जब भारत के माननीय प्रधान मंत्री जी  के अक्टूबर 2017 को मुझे पत्र लिख कर स्वच्छता के लिए अलग से समय देने  का आव्हान किया और आप मेरे आगे लगे और मंदिर में बैठ वादा किया किया। गाँव को कचरा मुक्त प्लास्टिक मुक्त कर दिखाया।   सारे समुदाय ने 4000 से अधिक लोगों के लिए  /प्लास्टिक मुक्त/ वार्षिक भंडारा का अपना रिकॉर्ड बनाया था , सामूहिक रूप से पके हुए सामुदायिक भोजन को पत्त्लो पर परोसा, स्टील के गिलासों में पानी पिलाया, एक ट्रैक्टर ट्रॉली  में जूठी पत्त्लो को इकट्ठा करके अपने खेतों में खाद बनाने के लिए ले गये थे,  कुछ साल में सब भूल गए। अब आपको हमेशा के लिए कचरा मुक्त प्लास्टिक मुक्त स्वस्थ करना होगा। " इसके बाद परामर्श के  सूत्रधार निक्की सुरेका अमेरिका से आई टी के बड़े पैकेज छोड गिर गौपालन, गोविंद माहेश्वरी एम् - कोम पढ़ प्रॉपर्टी व्यवसाय छोड़ मधुम्खी पालक और घाणी चलाता है और गौतम  कासलीवाल भी पेशे से व्यवसायी लेकिन शुद्ध जैविक फार्म को समर्पित है , बेशक रहते इंदौर में है।  मनोज नागर जो जैविक नर्सरी और खेती में संलग्न है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

निक्की ने कहा फोन में से समय निकाल कर हर माह एक दो बार सभी मिलेंगे , अपने जन्मदिन पर, मंदिरों.मुक्तिधाम में वृक्षारोप्न करेंगे , सफाई  बढ़ाएंगे प्लास्टिक कम करेंगे। गोविन्द ने कहा घाणी पर आए एक दुसरे से मिलना जुलना, प्रेम बढ़ाये मिलकर सेवा करेंगे। गौतम ने कहा गाँव में जैविक खेती को बढ़ावा दे, स्वस्थ धरती और पानी से स्वस्थ गाँव बनाएगे। मनोज ने कहा घर के लिए सब्ज़िया लगाये और खाए।  गाँव के लिए जितने पेड़ लगाने है अपनी जैविक नर्सरी से निशुल्क देगा। सभी में जोश आ गया।  उज्जवल रावलिया ने कहा प्लास्टिक और कचरा मुक्त करना प्रार्थमिकता रहेगा। वोह हर समय सेवा के लिए तैयार है। विनोद पटेल ने भी जैविक सब्जी और फल ज्यादा लगायेगे। 

jimmy 7

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

महेंद्र धाकड़ ने कहा सामूहिक बर्तन बैंक बना कर डीस्पोसब्लेस बंद करेंगे। अभिषेक रावलिया ने बोला हम अपनी कच्रामुक्त संस्कृति  को पुनर्स्थापित करेंगे। वरुण रहेजा ने कहा वो जल्दी गाँव में प्रदुषणमुक्त सोलर  ड्रायर लगाने शुरू करेंगे। गौरव नागर, भारत भण्डारी, अभिषेक रावलिया, उज्ज्वल रावलिया, हर्ष नागर, गौरव नागर, रेहान, आशिक, सैफ, शिवम्, कपिल, निलेश चौधरी, संजय चौधरी, युवराज रावलिया, आयुष यादव, योगेश चौधरी, अश्विन यादव, नीरज धाकड़, युवराज चौधरी, लकी धाकड, प्रीतम चौधरी, लकी सोलंकी, उज्जवल सोलंकी, विशाल धाकड़, उज्जवल चौधरी, अनिकेत भंडारी, राजेंद्र, नंदा, वरुण, निक्की, गोविन्द, सुभाष तरफदार, प्रशांत और सीमा पराशर गौतम, आन्या, नव्या और रवीना और कुछ किशोरों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय विदयालय की प्रिंसिपल संध्या तरफदार ने किया जनक दीदी ने सभी को बहुत बहुत आभार दिया।  

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

5 जून को  विश्व पर्यावरण दिवस  संगीत गुरुकुल के पर्यावरण /प्रकृति आधारित प्रेरणात्मक संगीत से शुरू कर  संवाद के सभी सहभागीओ द्वारा प्रस्तुत गयी कार्ययोजनाओ के आधार पर एक सामूहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर के  जिलाधीश / डॉ इल्याराजा टी समापन उद्बोधन देंगे!  

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web