पब्जी वाला प्यार : सीमा हैदर के लिए अब पाकिस्तानी डाकुओं की धमकी आई, बोले- हमारी लड़की वापस भेजो वरना…

नोएडा। Seema Haider News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके ग्रेटर नोएडा निवासी प्रेमी सचिन की लव स्टोरी देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी छा गई है। सरहद पार के प्यार का क्या अंजाम होगा, लोग इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यही कारण है कि कई देशों के लोग इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। एक तरफ जहां ग्रेटर नोएडा में सीमा के पड़ोसी उसे उपहार दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कथित तौर पर पाकिस्तान से सीमा हैदर को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कथित डकैत धमकी और गली-गलोच करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में कथित डकैत कह रहा है कि अगर सीमा को वापस पाकिस्तान नहीं भेजा तो हिंदू मंदिरों पर हमला किया जाएगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यूपी तक के सहयोगी चैनल न्यूज तक की रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो ट्विटर पर महेश वासु नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में कथित डकैत कह रहा है, “हमारी अपील है, हम कबीले वाले हैं, हमारी लड़की इधर से गई है। पाकिस्तान से इंडिया गई है…दिल्ली गई है, यह बात समझ लो…अगर हमारी लड़की को वापस नहीं किया तो जहां-जहां हिंदू मंदिर हैं वहां हमला करेंगे। इज्जत प्यारी है तो वापस कर दो, हम बलोच कौम के हैं।”
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
‘मैं वापस जाउंगी वो मुझे मार देंगे’
इससे पहले सीमा ने कहा था, “मैं रिक्वेस्ट करती हूं, मैं यहीं रहना चाहती हूं। मैं हिंदू धर्म स्वीकार कर चुकी हूं और मेरे बच्चे भी। मैं वापस जाउंगी तो वो मुझे मार देंगे। मैं वापस नहीं जाना चाहती।”
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
जानें सीमा के भारत आने की कहानी
बता दें कि सीमा ग्रेटर नोएडा के सचिन नामक युवक से प्यार के चलते अपने चार बच्चों के साथ भागकर नेपाल के रास्ते भारत आई थी। सीमा और सचिन वर्ष 2019 में ऑलनाइन वीडियो गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। पुलिस के मुताबिक, इस साल मार्च में सचिन और सीमा नेपाल के काठमांडू में मिले, जहां वे सात दिनों तक साथ रहे और गुपचुप तरीके से शादी कर ली।
इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और सचिन भारत लौट आया। पुलिस के अनुसार, अपने पति के साथ अनबन का दावा करने वाली सीमा ने कराची स्थित घर वापस पहुंचकर 12 लाख पाकिस्तानी रुपये में एक प्लॉट बेचा और खुद और अपने बच्चों के लिए नेपाल के लिए वीजा और विमान के टिकट की व्यवस्था की। ग्रेटर नोएडा में डेढ़ महीने से अधिक समय के बाद स्थानीय पुलिस को भनक लगी कि उसके क्षेत्र में एक पाकिस्तानी महिला और उसके बच्चे अवैध रूप से रह रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
फिर सचिन ने सीमा और उसके बच्चों को लेकर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने की कोशिश की और भागने का प्रयास किया, लेकिन हरियाणा के बल्लभगढ़ में उन्हें पकड़ लिया गया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप