Opposition Party Meeting: बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी मीटिंग, 24 पार्टियां इस बार लेंगी हिस्सा, मुस्लिम लीग की भी एंट्री

 
Opposition Party Meeting

Opposition Party Meeting News: कांग्रेस ने विपक्षी दलों की दूसरी बैठक के लिए दक्षिण भारत के भी कई दलों को आमंत्रित किया है। इनमें एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके, आरएसपी समेत कई दल शामिल हैं।

 

नई दिल्ली। Bengaluru Opposition Meeting: बेंगलुर में होने वाली विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में इस बार 24 दल हिस्सा लेने वाले हैं। कांग्रेस ने बैठक में शामिल होने के लिए 24 पार्टियों को आमंत्रित किया है, जिसमें इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग भी शामिल है। 18 जुलाई को सभी दल बेंगलुरु में एकजुट होंगे। विपक्षी दलों की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी, जिसमें 15 से ज्यादा दलों ने हिस्सा लिया था।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने सभी 24 पार्टियों को फोन करके मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है। बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस ने विपक्षी दलों के लिए डिनर भी रखा है। कांग्रेस ने दक्षिण भारत के कई विपक्षी दलों को भी बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है। सूत्रों ने दावा किया है कि पटना मीटिंग के मुकाबले कांग्रेस की विपक्षी दलों की बैठक में 8 और दल शामिल होंगे।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इन पार्टियों को भी भेजा न्यौता
कांग्रेस की तरफ से मरुमालारची द्रविड़ मुनेत्र काजगम (MDMK), कोंगू देसा मक्कल काटची (KDMK), विदुथलाई चिरुथैगल काटची (VCK), रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मनी) को भी बेंगलुरु मीटिंग में शामिल होने के लिए कॉल गया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सोनिया गांधी भी हो सकती हैं शामिल
इस बार बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार भी इसका दावा कर चुके हैं कि सोनिया गांधी मीटिंग में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी से 17 और 18 जुलाई को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए अनुरोध किया है और हमें एक संदेश मिला है कि वह इस बैठक में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि हम उन सभी नेताओं का स्वागत करेंगे जो इस देश में बदलाव के इस महान आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विपक्षी दलों की ऐसी पहली बैठक 23 जून को बिहार के पटना में हुई थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web