झटका लगेगा नीतीश कुमार को! INDIA का संयोजक मल्लिकार्जुन खरगे को बनाने की है तैयारी; मुंबई में होगा ऐलान

 
Nitish Kumar and rahul gandhi

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन के संयोजक बनाए जाने के शुरू से कयास लग रहे थे, लेकिन अब उनकी उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा है। उनकी बजाय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे संयोजक हो सकते हैं।

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन के संयोजक बनाए जाने के शुरू से कयास लग रहे थे, लेकिन अब उनकी उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा है। उनकी बजाय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संयोजक बनाया जा सकता है। इसके अलावा दूसरे प्रमुख दलों के 11 नेताओं को सह-संयोजक की जिम्मेदारी मिल सकती है। मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली मीटिंग में इसका ऐलान हो सकता है। यही नहीं इसी दौरान INDIA गठबंधन के लोगो का अनावरण हो सकता है और दिल्ली में मुख्यालय स्थापित करने की घोषणा भी की जा सकती है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

जेडीयू सूत्रों का कहना है कि खुद नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया है। उनकी ओर से कांग्रेस से कहा गया है कि वह अपने किसी नेता को संयोजक बनाए। इसके बाद से ही खरगे को लेकर कयास लग रहे हैं। हालांकि चर्चा यह भी है कि नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनना मुश्किल था और खुद लालू यादव के बयान के बाद से सस्पेंस गहरा गया था। ऐसे में किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए नीतीश कुमार ने खुद ही अपना नाम वापस लेते हुए कांग्रेस को आगे कर दिया है। नीतीश कुमार का कहना है कि वह सिर्फ एकता के लिए काम करना चाहते हैं। उनकी संयोजक बनने की कोई मंशा नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

नीतीश कुमार के संयोजक बनने की महत्वाकांक्षा पर इस बीच स्वराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास बिहार में पैर रखने के लिए जगह नहीं है और वह देश में अपनी राजनीति करने चले हैं। पीके ने कहा, 'नीतीश जी की अपनी हालत खराब है। अपने ही राज्य में उनके पास पैर रखने का ठिकाना नहीं है। वह देश में क्या करेंगे। यदि एकता की बात करेंगे तो बड़ी पार्टियां अपने स्तर पर कर सकती हैं।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बिहार के बाहर तो नीतीश कुमार का कोई नाम भी नहीं लेता
पीके ने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है, दूसरे नंबर पर टीएमसी है और तीसरे पर डीएमके। ये दल अपने-अपने राज्य जीतकर बैठे हैं। नीतीश कुमार का बिहार के बाहर कोई नाम नहीं ले रहा है। जब आपके अपने ही 10 सांसद नहीं है तो देश की राजनीति में आप क्या भूमिका अदा कर सकते हैं।' पीके ने इस दौरान आरजेडी पर भी तंज कसते हुए कहा कि इनका लोकसभा में एक भी सांसद नहीं है और ये देश स्तर पर फैसला लेने की बात करते हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web