Nikki Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा एक्शन, आरोपी साहिल के पिता सहित पांच लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने निक्की यादव की कथित हत्या के कुछ दिनाें बाद मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के पिता सहित अन्य पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पुलिस ने बताया कि साहिल के पिता पर अपने बेटे को ‘साजिश’ में मदद करने का आरोप है।
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने कहा कि आरोपी साहिल के पिता, दो चचेरे भाई आशीष और नवीन और दो दोस्त अमर और लोकेश से पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि साहिल का चचेरा भाई नवीन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है।
यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: जेब्रा बनकर जंगल में गेड़ी मार रहा था शख्स, वीडियो देख नहीं रोक पायेंगें हंसी
यादव ने कहा, “पुलिस हिरासत के दौरान मुख्य आरोपी साहिल गहलोत से लंबी पूछताछ की गई। लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी टूट गया और उसने पुलिस को बताया कि निक्की उससे दूसरी युवती से शादी नहीं करने के लिए कह रही थी, क्योंकि दोनों (साहिल और निक्की) ने 2020 में शादी की थी।
यह खबर भी पढ़ें: नकली गन दिखा लड़की ने लाइव वीडियो बनाते हुए बैंक लूटा, लाखों रुपये लेकर हुई फुर्र!
पुलिस ने कहा कि निक्की उससे उसके परिवार द्वारा 10 फरवरी को किसी अन्य लड़की के साथ तय की गई शादी के हक में नहीं थी। इसके बाद आरोपियों ने कथित रूप से साजिश रची और निक्की को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
यादव ने कहा, “साहिल ने योजना बनायी और निक्की की हत्या को अंजाम दिया तथा उसी दिन सह-आरोपियों को इसके बारे में बताया और फिर सभी विवाह समारोह में शामिल हुए।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप