नया मोड़ आया SDM ज्योति मौर्य के मामले में, खतरे में कमांडेंट मनीष दुबे की नौकरी, जांच जारी

 
PCS Jyoti Maurya News

बरेली। jyoti maurya call recording उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी चर्चा तब शुरू हुई जब उनके पति आलोग ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ज्योति एसडीएम बनने के बाद किसी और साथ चली गई। वहीं, उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि ज्योति अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या करना चाहती है। मामले में फिलहाल जांच चल रही है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आलोक के आरोप कितने सत्य हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मिली जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट इसी सप्ताह आनी थी, लेकिन कई जिला कमांडेंट के तबादले के चलते एक सप्ताह लेट हो गई है। इस बाबत डीजीपी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य का कहना है कि मामले की जांच कर रहे डीआईजी संतोष कुमार को जांच जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

महिला पीसीएस अधिकारी के पति आलोक मौर्य ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि मनीष दुबे ने उनकी पत्नी के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची है। आलोक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी और मनीष दुबे 2020 से एक-दूसरे के संपर्क में हैं। आरोपों को लेकर मोबाइल फोन व्हॉट्सऐप पर की गई चैट (बातचीत) भी सार्वजनिक की थी।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

मुख्यमंत्री दरबार से मामले की जांच के निर्देश मिलने के बाद होमगार्ड मुख्यालय ने प्रयागराज में तैनात डीआईजी को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट इसी सप्ताह आ जानी थी, लेकिन मनीष सहित कई जिला कमांडेंट के तबादलों के चलते अगले सप्ताह आएगी। डीजीपी ने कहा कि फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करके भेजी जाए।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web