Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों में हुई गैंगवार, दो की मौत और एक घायल

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल 2 गैंगस्टरों का गोइंदवाल जेल में कत्ल कर दिया गया है। यहां गैंगवार हुई, जिसमें मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई, जबकि केशव की हालत गंभीर है। तीनों के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया गया है। तरनतारन के एमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ जगजीत सिंह ने कहा कि जेल से लाए गए तीनों जख्मियों में 2 की मौत हो चुकी थी जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। वहीं, शुरूआती जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान की जेल में हवालातियों के साथ मामूली बात को लेकर झड़प हो गई थी जिसके बाद उसे हवालातियों ने मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि 3 से 4 हवालाती इस झड़प में घायल हुए है। गैंगस्टर मंदीप तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आपको बता दे, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दिन मनदीप तूफान भी घटनास्थल के आसपास ही मौजूद था। गोल्डी बराड़ ने जग्गू भगवानपुरिया के खास मंदीप तूफान के अलावा मनी रईया को स्टैंडबाय पर रखा था। इन्हें जगरूप उर्फ रूपा और मनप्रीत मन्नू को कवर देने के लिए कहा गया था। जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ के बाद मनदीप तूफान का नाम सामने आया था।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
वहीं, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी रईया पर लुधियाना में भी पुलिस ने कुछ समय पहले ही मुकदमा दर्ज किया था। दोनों ही गैंगस्टर पहले गिरफ्तार हो चुके संदीप काहलों के काफी नजदीकी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी रईया ने 10 दिनों तक उसके घर की रेकी की थी। रेकी कर वे सारी जानकारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को देते थे और वहीं से सिद्धू मूसेवाला की हत्या का सारी साजिश चलती थी। वारदात के बाद ये दोनों आरोपी लुधियाना के संदीप के साथ अंडरग्राउंड हो चुके थे। संदीप ने दोनों ही आरोपियों को लुधियाना में अपने एक रिश्तेदार के घर में पनाह दे कई दिनों तक यहां पर रखा। कुछ दिन लुधियाना में रहने के बाद दोनों गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी लुधियाना से चले गए थे जबकि उसके बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया था।
यह खबर भी पढ़ें: Success: इस खूबसूरत लड़की ने मॉडलिंग छोड़ दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS
यहीं से आरोपियों को संदीप ने अमृतसर के घोड़ों के व्यापारी सतबीर की फॉर्च्यूनर में हथियार देकर बठिंडा मूसेवाला की हत्या के लिए भेजा था। बठिंडा के एक पैट्रोल पंप की CCTV फुटेज में दोनों के नजर आने पर ही मामला साफ हो गया कि आरोपियों को सतबीर ही बठिंडा तक लेकर गया। संदीप ने मानसा में 3 शूटर भेजे थे। इन शूटरों में मनी रइया, तूफान के नाम तो पुलिस को संदीप ने बता दिए, जो भगोड़े हैं, लेकिन तीसरा शूटर अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है और उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। तरनतान की पुलिस ने 10 टीमें इन दोनों गैंगस्टरों को पकड़ने पर लगाई हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप