राजस्थान में मानसून पर ब्रेक, मौसम बदलेगा 16 अगस्त के बाद

Weather Update: राजस्थान में 20 अगस्त के आसपास बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अगस्त तक मानसून पर विराम लग गया है। इसके बाद ही बारिश की संभावना है। 20 अगस्त के आसपार मानसून फिर से एक्टिव होगा।
जयपुर। राजस्थान में 20 अगस्त के आसपास बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अगस्त तक मानसून पर विराम लग गया है। इसके बाद ही बारिश की संभावना है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन अभी भी उत्तरी दिशा में एक्टिव है। ये अमृतसर, हरदोई, दरभंगा, जलपाईगुड़ी होते हुए मिजोरम तक गुजर रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। फिलहाल उत्तर प्रदेश और बिहार में ही मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। राजस्थान में मानसून पर ब्रेक अभी जारी है। पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने के कारण औसत बारिश का रिकॉर्ड भी लगातार कम हो रहा है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
नया वेदर एक्टिव होने की संभावना नहीं
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 16 अगस्त तक कोई नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना नहीं है। हालांकि वेर्स्टन विंड के कारण राज्य में तापमान कंट्रोल है। उमस लगभग खत्म हो गई है।गुजरात-पाकिस्तान सीमा के पास सिरोही के आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस सिस्टम के असर के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा, सिरोही, प्रतापगढ़, डूंगरपुर जिले में कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा 9 एमएम बारिश बांसवाड़ा के माही डैम पर हुई। इसके अलावा 5-5 एमएम बारिश दलोत (प्रतापगढ़) और नथुआ (डूंगरपुर) में हुई। हालांकि, इस सिस्टम में ज्यादा मोइश्चर नहीं है, इसके कारण तेज बारिश नहीं हो रही।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मौसम पूरी तरह शुष्क
राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। हालांकि जो पूर्वानुमान तेज गर्मी और उमस पड़ने का जताया जा रहा था, ऐसा नहीं हुआ। पश्चिम-दक्षिणी क्षेत्र से लगातार आ रही तेज हवाओं के कारण तापमान कंट्रोल है और उमस भी लगभग खत्म हो गई है। राजस्थान में अब तक मानसून की स्थिति देखे तो अब तक 42 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 11 अगस्त तक कुल 278.2 एमएम बारिश होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 395.1 एमएम बारिश हो चुकी है। राज्य के पश्चिमी हिस्से के 10 जिलों में 87 फीसदी ज्यादा बारिश हुई, जबकि पूर्वी हिस्से के 23 जिलों में 16 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप