बारिश के बाद राजस्थान में बढ़ा पारा, कई जगह 39 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश के बाद अब मौसम ने अपना रूख बदल लिया है। लगातार हो रही बारिश थमने के बाद अब तापमान में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश जिलों में तापमान 35 डिग्री से अधिक बना रहा।
जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ समय से हुई जमकर बारिश के बाद अब धीरे-धीरे मानसून पर ब्रेक लग रहा है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से को छोड़ दे तो अधिकांश जगहों पर गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। पाकिस्तान से आ रही हवाओँ के चलते मानसून पर ब्रेक लगने के साथ ही बंगाल से आ रही नमी रूक गई है, जिससे गर्म हवाओं के साथ तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उदयपुर और कोटा संभाग में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहा। ट्रफ लाइन राजस्थान से शिफ्ट होकर उत्तर भारत में सक्रिय हो गई है, जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है। हालांकि अब प्रदेश में मानसून का असर दिखाई देने की कम संभावना है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
तापमान पहुंचा 39 डिग्री के पार
बारिश की गति धीमी पड़ने के बाद तापमान में वृद्धि देखने को मिली है, जिससे पारा करीब 39 डिग्री के पार पहुंच गया है। पिलानी में दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि जैसलमेर में 35.1 डिग्री और जोधपुर में 32.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण कुछ जगहों पर मौसम शुष्क बना रहा। धौलपुर, भरतपुर जैसे आसपास के पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश हुई, जिसमें धौलपुर में करीब 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर और आसपास के जिलों में दिन के तापमान में तेजी देखने को मिली है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मानसूनी ट्रफ लाइन हुई शिफ्ट
मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी ट्रफ लाइन शिफ्ट होने के कारण यह स्थिति पैद हुई है। दरअसल ट्रफ लाइन राजस्थान से शिफ्ट होकर उत्तर भारत में सक्रिय हो गई है, जिससे उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों में तेज बारिश हो रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659