फिर मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में लगा झटका, अब इस दिन तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

बता दें कि कल यानि 18 अप्रैल का दिन भी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए खास है। इस दिन दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की जमानत याचिका पर भी अदालत में अहम सुनवाई होनी है।
नई दिल्ली। Delhi Excise Scam : शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया को अदालत से एक बार फिर झटका लगा है। उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाएगी या फिर खत्म हो जाएगी? आज इसपर अदालत का अहम फैसला आया है। दरअसल दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी जिसके बाद उन्हें एक बार फिर अदालत में पेश किया गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नजर आ रहा था कि वो दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे। शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई और ईडी के केस में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हुई थी जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आबकारी नीति घोटाला केस में मनीष सिसोदिया को आखिरकार राहत नहीं मिली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी हिरासत बढ़ा दी है। ईडी से जुड़े केस में मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले को लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके बाद आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 27 अप्रैल तक बढ़ा दी है जबकि ईडी के केस में 29 अप्रैल तक मनीष सिसोदिया की हिरासत को बढ़ाया है। इसी के साथ प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से वहां मौजूद वकील ने अदालत को बताया है कि जांच एजेंसी इस महीने के अंत तक चार्जशीट दाखिल करेगी।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
बताया जा रहा है कि आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के साथ आरोपी अरुण रामचन्द्र पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की ओर से दर्ज किए गए मामले में अरुण पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
जमानत पर 18 अप्रैल को सुनवाई
बता दें कि कल यानि 18 अप्रैल का दिन भी मनीष सिसोदिया के लिए खास है। इस दिन दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की जमानत याचिका पर भी अहम सुनवाई होनी है। शराब घोटाले में आज कोर्ट से झटका लगने के बाद सिसोदिया को कल अपनी जमानत की याचिका से उम्मीद होगी।
#WATCH | Delhi's former Deputy Chief Minister Manish Sisodia brought to Rouse Avenue Court
— ANI (@ANI) April 17, 2023
His Judicial custody is getting over in CBI and ED both cases of excise. pic.twitter.com/FIhxLa1byj
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मनीष सिसोदिया को कब लिया गया हिरासत में?
दिल्ली के कथित आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को हिरासत में लिया था। मनीष सिसोदिया से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। मनीष सिसोदिया अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया की एक मुश्किल यह भी कि उनपर प्रवर्तन निदेशालय का भी शिकंजा कस चुका है। इसी शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की और सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार
बता दें कि मनीष सिसोदिया की ईडी और सीबीआई को दी गई कस्टडी आज खत्म हो गई थी। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। बता दें कि 3 अप्रैल को कोर्ट ने CBI को सिसोदिया की 17 अप्रैल तक कस्टडी और 5 अप्रैल को ED को उनकी 17 अप्रैल तक की हिरासत दे दी थी। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल रविवार को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से लगभग 9 घंटे की लंबी पूछताछ की थी। केजरीवाल ने खुद बताया था कि सीबीआई ने उसने 56 सवाल पूछे थे और आबकारी नीति सेे जुड़े हर छोटे और बड़े सवाल उनसे पूछे गए थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप