मणिपुर हिंसा की आंच दिल्ली तक पहुंची, गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कुकी महिलाओँ ने गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि राज्य में उनके समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं।
नई दिल्ली। मणिपुर में जारी हिंसा अभी तक रुकी नहीं है। बुधवार को भी सैकड़ों घरों में आग लगा दी गई और बीएसएफ का जवान भी शहीद हो गया। अब यह आंच दिल्ली तक पहुंच गई है। मणिपुर की हिंसा को लेकर कुकी समुदाय की महिलाओं ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास के सामने भी प्रदर्शन किया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शांति का दिलासा दिए जाने के बाद भी मणिपुर में उनके समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा, लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। केवल गृह मंत्री और प्रधानमंत्री ही मदद कर सकते हैं। बता दें कि मंगलवार को सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया था वहीं दो घायल हो गए थे। इसके अलावा उपद्रवियों ने सेरोऊ इलाके में कई मकानों को जला दिया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
म्यांमार की सीमा से सटा प्रदेश बीते कई दिनों से हिंसा की चपेट में है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 35 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने 30 उपद्रवियों को भी मार गिराया। सेना की तरफ से बताया गया कि 5 और 6 जून की दरम्यानी रात रुक-रुककर रात भर गोलियां चलती रहीं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
यह हिंसा मेतेई समुदाय और कुकी समुदाय के लोगों के बीच 3 मई को शुरू हुई थी। इसके बाद गृह मंत्री ने भी मणिपुर में तीन दिन का दौरा किया। उन्होंने शांति बहाल करने के लिए सभी समुदायों से बात भी की और कई कदम उठाए लेकिन उनका सार्थक परिणाम अब तक नजर नहीं आया है। राज्य में अब भी सेना तैनात है और उग्रवादी मौका पाकर हिंसा करते हैं। 10 जून तक राज्य में इंटरनेट बैन कर दिया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप