2024 का रोडमैप तैयार किया ममता बनर्जी ने ! कांग्रेस को 200 सीटों पर समर्थन देने को राजी

ममता बनर्जी का कहना है कि TMC उन राज्यों में कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार है, जहां वे मजबूत हैं। इसके अलावा ममता ने कहा कि कांग्रेस को बंगाल जैसे राज्यों में TMC की मदद करनी होगी।
नई दिल्ली। कर्नाटक में जीत के बाद अब कांग्रेस पार्टी को ममता बनर्जी ने समर्थन देने की बात कही है। ममता बनर्जी का कहना है कि TMC उन राज्यों में कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार है, जहां वे मजबूत हैं। इसके अलावा ममता ने कहा कि कांग्रेस को बंगाल जैसे राज्यों में TMC की मदद करनी होगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बता दें कि TMC प्रमुख ममता बनर्जी 2024 के आम चुनाव का फॉर्मूला तय करने के लिए सभी विपक्षी दलों के बीच बातचीत शुरू करना चाहती हैं। राज्य सचिवालय नबन्ना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं कोई जादूगर नहीं हूं, न ही ज्योतिषी। मैं नहीं कह सकती कि भविष्य में क्या होगा। लेकिन मैं आपको एक बात बता सकती हूं, जहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूत है वहां बीजेपी नहीं लड़ सकती है और जहां लोग निराश हैं वहां भी। कर्नाटक में डाला गया वोट बीजेपी सरकार के खिलाफ एक जनादेश है।'
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
'क्षेत्रीय पार्टियों को दें मौका'
उन्होंने आगे कहा, देश की अर्थव्यवस्था भी बर्बाद हो गई है, लोकतांत्रिक अधिकार को बुलडोजर से कुचला जा रहा है और यहां तक कि पहलवानों की नहीं सुनी जा रही है। इसलिए इस स्थिति में क्षेत्र में जो भी मजबूत है, उन्हें मिलकर लड़ना चाहिए। मान लीजिए बंगाल में मजबूत हैं तो हम बंगाल में लड़ें। दिल्ली में कांग्रेस को लड़ना चाहिए। बिहार में नीतीश जी और तेजस्वी साथ हैं और कांग्रेस भी, ये सब तय कर सकते हैं... और ऐसे ही दूसरे राज्यों में भी मिलकर काम करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
कांग्रेस को भी देना होगा दूसरी पार्टियों को समर्थन...
ममता बनर्जी ने कहा कि जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी मजबूत है, वहां वो भाजपा से लड़ सकती है। उन्होंने कहा, 'मजबूत पार्टी को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और जहां भी कांग्रेस पार्टी मजबूत है उन्हें लड़ने दो, हम समर्थन देंगे। लेकिन इसके लिए कांग्रेस को भी दूसरी पार्टियों का समर्थन करना होगा।'
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
200 सीटों पर कांग्रेस मजबूत
ममता बनर्जी ने अपना प्लान बताते हुए आगे कहा, 'हमने गणना की है कि कांग्रेस 200 सीटों पर मजबूत है। ऐसे में अगर कांग्रेस कुछ अच्छा पाना चाहती है तो उन्हें कुछ क्षेत्रों में त्याग भी करना होगा। मान लीजिए यूपी में अखिलेश को प्राथमिकता देनी है तो बैठकर फैसला करें।' ममता ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रही हूं कि कांग्रेस को वहां नहीं लड़ना चाहिए। लेकिन बात करनी जरूरी है।'
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
विपक्षी एकता पर ममता ने क्या कहा?
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे निकट भविष्य में सभी विपक्षी दलों के साथ किसी संभावित बैठक के बारे में पूछा गया। इसपर ममता बनर्जी ने जवाब दिया कि वो इस महीने के अंत तक दिल्ली का दौरा करेंगी। ममता ने कहा कि वह 27 मई को नीति आयोग सरकार परिषद की बैठक में शामिल होंगी। लेकिन उस समय दिल्ली में किसी विपक्ष की बैठक का कोई प्रस्ताव नहीं है। मैं नीति आयोग की बैठक में भाग लूंगी, क्योंकि राज्य के मुद्दों को उठाने का कोई अन्य विकल्प नहीं है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप