स्कॉर्पियो-N बेस्ड धाकड़ पिकअप ले आई महिंद्रा, मिलेगी ADAS जैसी सेफ्टी; गजब के फीचर्स और टेक्नोलॉजी से है लैस

 
mahindra pick up truck

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N बेस्ड पिकअप के कॉन्सेप्ट को अनवील कर दिया है। 2025 में ग्लोबल पिक-अप का प्रोडक्शन मॉडल में विकसित होगा।

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N बेस्ड पिकअप के कॉन्सेप्ट को अनवील कर दिया है। इस पिक-अप को महिंद्रा ने कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए तैयार किया है। पिक-अप को महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (MIDS) में डिजाइन किया गया है। पिकअप की हेडलाइट, बोनट, फेंडर और फ्रंट डोर स्कॉर्पियो-N के समान हैं। इसमें आक्रामक स्टाइल वाली पॉप-आउट ग्रिल मिलती है। इसके फ्रंट में एक एलईडी लाइट बार भी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

टेलगेट पर 'महिंद्रा' लिखा हुआ है। बम्पर में रियर की ओर दो टो हुक हैं, जिसके मिड हिस्से को एक लैडर के रूप में बनाया गया है, ताकि लोड बेड पर चढ़ने में आसानी हो। टेल-लाइट्स में पिक्सेल जैसा डिजाइन दी गई है। कंपनी द्वारा हाल ही में इसका टीजर जारी किया है, जिसमें यह सब कुछ पता चलता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

महिंद्रा ग्लोबल पिक-अप कॉन्सेप्ट की खासियत
महिंद्रा का कहना है कि ग्लोबल पिक-अप फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस होगी। इसमें लेवल-2 ADAS, सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग और 5 G-बेस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे कुछ फीचर्स से लैस होगी। इस पिकअप में सनरूफ होगा। इसके अलावा ऑफर में ट्रेलर स्वे मिटिगेशन भी होगा। इसमें एक ESP फीचर होगा। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

महिंद्रा ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट इंजन और गियरबॉक्स
महिंद्रा का कहना है कि नया पिकअप जेन-II ऑल-एल्युमीनियम एमहॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित होगा, जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक से जुड़ा होगा। महिंद्रा ग्लोबल पिक अप 4WD और शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई क्षमता के साथ आएगा। प्रस्ताव पर चार ड्राइव मोड होंगे।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

डीजल और पेट्रोल वैरिएंट के साथ आएगी कार
दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के मुख्य बाजारों को देखते हुए प्रोडक्शन वैरिएंट डीजल इंजन के साथ आएगा। हालांकि, जिन अन्य आसियान देशों में पेट्रोल पिक-अप की भी मांग है, वहां ग्लोबल पिक अप पेट्रोल यूनिट की पेशकश करेगा, जो 2025 तक लॉन्च होगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web