LNJP Hospital: अस्पताल ने नवजात को मृत बता डिब्बे में पैक कर सौंपा, ढाई घंटे बाद घर पर परजनों ने खोला तो निकली जिंदा

परिजन ने डॉक्टरों पर बच्ची की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। 
LNJP Hospital: अस्पताल ने नवजात को मृत बता डिब्बे में पैक कर सौंपा, ढाई घंटे बाद घर पर परजनों ने खोला तो निकली जिंदा

नई दिल्ली। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश LNJP अस्पताल में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक नवजात बच्ची करीब ढाई घंटे एक डिब्बे में बंद रही। दरअसल, बीते दिन अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी हुई थी। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था, जिसे डॉक्टरों ने मृत बताया, फिर डिब्बे में पैक कर परिजन को सौंप दिया। परिजन घर आए और डिब्बा खोला तो बच्ची जिंदा थी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को नवजात के हिलने डुलने की जानकारी दी, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को देखने से भी मना कर दिया। इसके बाद परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस अधिकारियों के दखल के बाद अस्पताल ने बच्ची को दोबारा भर्ती किया। फिलहाल वह ठीक है और डॉक्टरों की निगरानी में है।

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

परिजन ने डॉक्टरों पर बच्ची की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। परिजन ने कहा, अस्पताल ने पहले तो लापरवाही कर बच्ची को मृत बताया। इसके बाद उसे डिब्बे में बंद कर दिया। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्ची करीब ढाई घंटे तक डिब्बे में बंद रही। इससे उसका दम घुट सकता था। बच्ची की जान जा सकती थी। 

यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...

वहीं, LNJP अस्पताल के MD सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार को एक प्री टर्म डिलीवरी हुई थी। तब बच्ची में कोई मूवमेंट नहीं था। बाद में उसके मूवमेंट की जानकारी मिली। फिलहाल उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है। एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स की टीम उसकी निगरानी कर रही है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, 24 घंटे में विस्तृत रिपोर्ट मिल जाएगी। अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं हुई है। तो वहीं, सेंट्रल DCP को मामले की सूचना मिली तो उन्होंने अस्पताल प्रशासन से बात की। मामले में पुलिस की एंट्री के बाद अस्पताल ने बच्ची को डॉक्टरों की निगरानी में रखा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web