Latest Weather Forecast: मौसम 24 घंटे में बदलने वाला है, 21 जिलों में होगी बारिश, आएगी आंधी

 
weather

Weather Forecast : हवा का रूख और मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पाकिस्तान से उठा पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटे में बारिश की बौछार लेकर आने जा रहा है।

 

जयपुर। Weather forecast : हवा का रूख और मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पाकिस्तान से उठा पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटे में बारिश की बौछार लेकर आने जा रहा है। इससे न केवल तीन से चार डिग्री तक तापमान गिरेगा बल्कि वातावरण में भी ठंडक आ जाएगी। पाकिस्तान से उठी हवाएं जहां राहत लेकर आ रही हैं वहीं स्थानीय स्तर पर बन संचरण मौसम का मिजाज गर्म किए हुए है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटे में जोधपुर और बीकानेर संभाग के भागों में आगामी दो-तीन दिन तेज धूल भरी दक्षिण-पश्चिमी हवाएं/आंधी 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेंगी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया एक और नए विक्षोभ के प्रभाव से 21-22 मई को राज्य के उत्तरी भागों बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में एक नए आंधी बारिश के दौर की शुरुआत होने की संभावना है। 23 और 24 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां उत्तरी भागों में जारी रहने की संभावना है। मई के आखिरी सप्ताह में आंधी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने तथा तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

ये है तीन दिन का पूर्वानुमान
21 मई
अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर में हल्की बारिश की संभावना
22 मई
अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर में हल्की बारिश की संभावना
23 मई
अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर में हल्की बारिश की संभावना

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

imd.jpg

शुक्रवार को ये रहा मौसम का हाल
राज्य में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 18 शहरों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। पिलानी में सर्वाधिक तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अब 21 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से 23-24 मई को प्रदेश में आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढो़तरी होगी। इससे मई के अंतिम सप्ताह में तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट होगी।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

कहां कितना रहा तापमान
पिलानी 44.9
बाडमेर 43.9
जैसलमेर 43.0
फलौदी 42.8
कोटा 42.6
टोंक 42.6
बीकानेर 42.3
जोधपुर 41.8
चूरू 41.5
चित्तौड़गढ़ 41.1
धौलपुर 41.0
करौली 40.7
अजमेर 40.0
जयपुर 39.8

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web