कर्नाटक : BJP विधायक के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद, बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

कर्नाटक में बीजेपी विधायक को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद विधायक के आवास पर भी रेड की, जिसमें विधायक के आवास से छह करोड़ कैश और विधायक के बेटे के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ।
नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों से करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। दरअसल पहले लोकायुक्त ने विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर छापेमारी की।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
लोकायुक्त द्वारा देर रात की गई रेड में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के आवास से छह करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा विधायक के बेटे प्रशांत मदल के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ। अब लोकायुक्त कार्यालय की ओर से विधायक से भी पूछताछ के लिए समन जारी किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
इससे पहले लोकायुक्त ने विधायक के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। वह अपने विधायक पिता के नाम पर ले रहा था। बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक सौप्स एंड डिटरजेंट लिमिटेड के चेयरमैन भी थे, हालांकि हंगामा मचने के बाद विरुपक्षप्पा ने इसके अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने अभी विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
विधायक के बेटे से 1.7 करोड़ कैश बरामद
विधायक के बेटे के कार्यालय से लोकायुक्त ने 40 लाख रुपये अलावा तलाशी में 1.7 करोड़ रुपये कैश मिला है। सूत्रों की मानें तो शायद दूसरे लोगों से रिश्वत ली गई थी। लोकायुक्त ने प्रशांत मदल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। बीजेपी विधायक के यहां कुल मिलाकर करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
विधायक के बेटे समेत पांच गिरफ्तार
इस मामले में विधायक के बेटे प्रशांत समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने लिखा, "40 फीसदी सरकार की लूट जारी है। मैसूर सैंडल सोप की सुगंध में भी भ्रष्टाचार! 40 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार और अब बीजेपी विधायक के बेटे के घर से छह करोड़ रुपये कैश बरामद। पिता चेयरमैन है बेटा रुपये लेता है। भाजपा का मधुर भ्रष्ट गठजोड़!"
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप