J&K: कश्मीर में हुआ आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने हेड कांस्टेबल के बेटे को मारी गोली, इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबहेरा गांव में शुक्रवार को आतंकियों ने पुलिसकर्मी के बेटे को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद से इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बता दें कि जम्मू कश्मीर में इसी साल 2 फरवरी पहली बार परफ्यूम IED बरामद हुआ था। जम्मू कश्मीर के DGP ने दिलबाग सिंह कहा कि अब आतंकी आम IED की जगह हमलों के लिए परफ्यूम IED का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे 13 दिन पहले यानी 21 जनवरी को नारवाल में 20 मिनट के अंदर हुए दो धमाकों में इसी परफ्यूम IED का इस्तेमाल किया गया था।
यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...
वहीं, एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग के हसनपोरा तवेला इलाके में मस्जिद के बाहर आतंकी हमला हुआ। हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनई के बेटे आसिफ अली गनी को गोली लग गई। आसिफ की जांघ में गोली लगी है, स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षाकर्मियों ने घायल को बिजबेहरा अस्पताल में भर्ती कराया। विजय कुमार ने बताया कि गोलीबारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने CRPF के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप