Jitu Patwari: जीतू पटवारी का आया बड़ा बयान, 'अगर कांग्रेस सरकार रहती तो जेल में होते...'

इस पर पटवारी ने कहा कि जब हम लोकतंत्र में बोलते हैं तो जनता इसे गंभीरता से लेती है
Jitu Patwari: जीतू पटवारी का आया बड़ा बयान, 'अगर कांग्रेस सरकार रहती तो जेल में होते...'

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि अगर हमारी सरकार राज्य में बनी रहती तो व्यापमं घोटाले के अपराधी सलाखों के पीछे होते। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चोरी हो गई। एक कार्यक्रम में जीतू पटवारी से सवाल पूछा गया कि प्रदेश में 15 महीने आपकी सरकार रही, लेकिन क्या आपने किसी घोटाले में कार्रवाई की है? 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इस पर पटवारी ने कहा कि जब हम लोकतंत्र में बोलते हैं तो जनता इसे गंभीरता से लेती है। हम व्यापमं समेत कई घोटालों पर कार्रवाई की आधारशिला रखने की तैयारी कर रहे थे। समय की कमी के कारण व्यापमं घोटाले पर कार्रवाई नहीं हो सकी। अगर हम 5 साल सरकार में रहते तो सारे अपराधी जेल के पीछे होते। 15 महीने बहुत कम समय है। जब तक हम समझ पाते, हमारी सरकार चोरी हो चुकी थी।

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं। जी हां, हम सब मप्र कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। साथ ही संगठन में अंदरूनी कलह को लेकर कहा कि सभी पार्टियों में अंदरूनी लड़ाई चल रही है। सिंधिया और शिवराज की अंदरूनी कलह, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा और बीडी शर्मा की बात नहीं करते। 

यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!

इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा पर जीतू पटवारी ने कहा कि इसका उद्देश्य राजनीतिक लाभ या हानि नहीं है। मकसद देश की समस्याओं को उठाना था। इस समय देश में दो तरह की सोच चल रही है। नफरत और नफरत और प्यार और प्राचीन सभ्यता। हमारी इस यात्रा से पूरा देश जुड़ा हुआ है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web