Jharkhand Encounter: झारखंड में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 माओवादी ढेर, मेगा सर्च ऑपरेशन जारी

रांची। झारखंड के चतरा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम पांच माओवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ राज्य की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर लवलांग थाना क्षेत्र में चतरा-पलामू सीमा पर हुई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
“पांच माओवादी मारे गए और कई अन्य को गोली लगी। चतरा के एसपी राकेश रंजन ने कहा, सभी लाल विद्रोहियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: Interesting : पाकिस्तानी महिला को पसंद आया ड्राइवर के गियर बदलने का अंदाज, दे बैठी दिल
एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई। जब्त हथियारों में दो एके-47 राइफलें और दो देशी राइफलें शामिल हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। प्रियदर्शी ने कहा कि माओवादी विशेष क्षेत्र समिति (एसएसी) के सदस्य गौतम पासवान के सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था, माना जा रहा है कि वह मुठभेड़ में मारा गया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप