Jammu & Kashmir: डांगरी में टारगेट किलिंग करने वाले आतंकी राजौरी में छिपे, लोगों ने कहा जल्द कार्रवाई हो, नहीं तो भूख हड़ताल करेंगे

आतंकियों के बारे में जानकारी देने वालों को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। 
Jammu & Kashmir: डांगरी में टारगेट किलिंग करने वाले आतंकी राजौरी में छिपे, लोगों ने कहा जल्द कार्रवाई हो, नहीं तो भूख हड़ताल करेंगे

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि डांगरी गांव हमले में शामिल आतंकी राजौरी जिले के ऊपरी इलाकों में छिपे हुए हैं। उनके बारे में जानकारी देने वालों को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने यह एडवाइजरी मंगलवार रात को जारी की है। साथ ही चेतावनी दी कि आतंकियों को किसी भी तरह की मदद देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि डांगरी गांव में हमले में शामिल आतंकी अभी भी राजौरी की पहाड़ियों में छिपे हैं। वे फिर से आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

वहीं, कुछ लोग हैं जो पुलिस और सुरक्षा बलों की गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के अलावा इन आतंकियों के आने जाने और रहने में मदद कर रहे हैं। आतंकियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जल्द ही इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी देने वाले को इनाम दिया जाएगा और उसका नाम उजागर नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है। टीम जांच में जुटी हुई है। आतंकियों को पकड़ने के लिए राजौरी में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। पिछले पांच हफ्तों में 120 से ज्यादा ऑपरेशन चलाए गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

दरअसल, 1 जनवरी को राजौरी के डांगरी गांव में आतंकियों के हमले में सात लोग मारे गए थे, जबकि 14 घायल हो गए थे। आतंकवादियों ने कुछ घरों में गोलियां चलाईं थी, जिसमें दो भाई समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। उसके एक दिन बाद ही IED ब्लास्ट में दो बच्चियों की मौत हो गई थी। डांगरी के लोगों ने हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाने में देरी से पुलिस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर सुरक्षा एजेंसियां अगले 15 दिनों के भीतर आतंकवादियों का सफाया नहीं कर पाई तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web