Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में G20 की मीटिंग से पाकिस्तान बौखलाया, कहा- यह कश्मीर मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में G20 की मीटिंग से पाकिस्तान बौखला गया है। उसने इसे कश्मीर मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है। पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कश्मीर मुद्दे का हल यूएन चार्टर के हिसाब से होना चाहिए और जब तक ये नहीं होगा, तब तक पाकिस्तान विरोध करता रहेगा। भारत ने बीते दिन G20 का इवेंट कैलेंडर जारी किया था। इसके मुताबिक, यूथ 20 की मीटिंग श्रीनगर, लेह और लद्दाख में होंगी। इन्हें अप्रैल के आखिर और मई में ऑर्गनाइज किया जाएगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पाकिस्तान के अखबार द डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, G20 की एक मीटिंग 22 से 24 मई के बीच श्रीनगर में होगी। भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है। पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री के मुताबिक, नई दिल्ली सिर्फ खुद को खुश करने के लिए इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रही है। सिर्फ कश्मीर ही नहीं भारत ने लेह और लद्दाख में भी G20 की यूथ मीटिंग्स प्लान की हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
बयान में आगे कहा गया, कश्मीर दोनों देशों के बीच एक विवादित मुद्दा है। इसलिए यहां होने वाली मीटिंग्स की हम निंदा करते हैं। सही मायनों में यह मीटिंग्स दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश है। इसमें भारत कामयाब नहीं हो सकेगा। भारत इस वक्त G20 की मेंबरशिप का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। उसे एक जिम्मेदार देश की तरह बर्ताव करने की जरूरत है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप