Jammu & Kashmir: कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का हत्यारा आतंकी मुठभेड़ में ढेर, जवानों ने 2 दिन में लिया बदला

श्रीनगर। पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या करने वाले आतंकवादी को दो दिन के अंदर सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। यह ताजा मामला अवंतीपोरा के लरकीपोरा का है। यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। आतंकवादी की पहचान पुलवामा के आकिब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अधिकारियों ने बताया कि पदगामपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्या में शामिल आतंकवादी मुठभेड़ में मारा गया।
यह खबर भी पढ़ें: लोगों के पसीने छूटे अफ्रीका के सुलेमान की हाइट नापने में, इतना लंबा टेप भी पड़ गया छोटा!
कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा में मारे गए आतंकवादी की पहचान आकिब मुश्ताक भट के तौर पर हुई है। वह पहले एचएम (हिजबुल मुजाहिद्दीन) के लिए काम करता था, इन दिनों वह टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के लिए काम कर रहा था। संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया।’’
यह खबर भी पढ़ें: 21 साल पहले खो गई थी हीरे की अंगूठी, ऐसी जगह मिली...महिला ने सोचा नहीं था!
पुलिस के मुताबिक, एक बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा पर पुलवामा जिले के अचन इलाके में रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर नजदीक से गोली चलाई गई, जो उनके सीने में लगी। राहगीर उन्हें एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप