जम्मू-कश्मीर : 26/11 को दोहराने की साजिश का खुलासा, जी-20 के दौरान होटल में घुसकर हमले का था प्लान

इस बीच, कश्मीर पुलिस ने घाटी में जी-20 बैठक को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों के खिलाफ ऐक्शन लिया है। इसे लेकर कुछ संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के खिलाफ पब्लिक एडवाइजरी जारी की गई है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सुरक्षा कारणों के चलते जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप सम्मेलन के कार्यक्रम में अंतिम समय में बदलाव किए। दरअसल, इनपुट मिला था कि आतंकी संगठनों ने गुलमर्ग में जी-20 के दौरान 26/11 जैसे हमले को दोहराने की साजिश रची है। रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के निर्देश पर यह साजिश रची गई। पॉश होटल में काम करने वाले एक ओवर-ग्राउंड वर्कर (OGW) को हिरासत में लिया गया था, जिसके खुलासे के बाद ये बदलाव किए गए।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
एहतियात के तौर पर जी-20 आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच, कश्मीर पुलिस ने घाटी में जी-20 बैठक को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों के खिलाफ ऐक्शन लिया है। इसे लेकर कुछ संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के खिलाफ पब्लिक एडवाइजरी जारी की गई है। OGW ऐसे लोग हैं जो आतंकवादियों को रसद, नकदी, आश्रय जैसी दूसरी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में मदद करते हैं। इस तरह ये जम्मू-कश्मीर में हिज्ब-उल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे उग्रवादी संगठनों के लिए काम करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
फारूक अहमद वानी ने किए कई खुलासे
सुरक्षा बलों ने बीते अप्रैल में फारूक अहमद वानी नाम के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी जी-20 से पहले लिए जा रहे ऐक्शन के तहत हुई। वानी बारामूला के हैगाम सोपोर का रहने वाला है जो कि एक मशहूर फाइव स्टार होटल में ड्राइवर के तौर पर काम करता था। सूत्रों के मुताबिक, वह ओजीडब्ल्यू के तौर पर आतंकी संगठनों से जुड़ा था। साथ ही वह सीमा पार आईएसआई के अधिकारियों के सीधे संपर्क में था। पूछताछ के दौरान वानी ने कई खुलासे किए।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
होटल में घुसकर हमले का प्लान
फारूक अहमद वानी ने बताया कि आतंकियों का मकसद होटल में घुसकर विदेशियों समेत वहां मौजूद लोगों को निशाना बनाना था। ठीक उसी तरह जैसे आतंकवादियों ने मुंबई हमले के दौरान ताज होटल में गोलियां चलाईं और फिर लोगों को बंधक बना लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ओजीडब्ल्यू ने कहा कि आतंकवादी कश्मीर में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक साथ 2-3 जगहों पर हमला करने की तैयारी में थे। इन खुलासों के बाद पूरे कश्मीर में (खासकर श्रीनगर) सभी तरह की गतिविधियों पर सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर तलाशी अभियान
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती पुंछ में एक संतरी ने शनिवार देर रात संदिग्ध गतिविधि देखी और गोली चलाई, जिसके बाद सेना ने रविवार को इलाके में तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि मेंढर सेक्टर के केरी शिविर में देर रात करीब 3 बजे संतरी की ड्यूटी पर तैनात जवान ने संदिग्ध गतिविधि देने के बाद गोलीबारी की, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति ने कोई जवाबी कदम नहीं उठाया, लेकिन सेना ने यह सुनिश्चित करने के लिए इलाके और निकटवर्ती जंगल में एक बड़ा तलाश अभियान शुरू किया है कि वहां कोई आतंकवादी तो मौजूद नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान जारी है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप