Jaipur: गणपति प्लाजा से करोड़ों की नकदी निकलना शुरू, लॉकर्स से बाहर आ रहा सोने का भंडार

राजस्थान में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के दावे के बाद राजधानी जयपुर में आयकर विभाग की टीम ने गणपति प्लाजा के लॉकर्स (Ganpati Plaza Lockers) को खोला. लॉकर खुलने के बाद आयकर टीम हैरान रह गई. लॉकर्स में करोड़ों रुपये कैश और सोना निकला है. आईटी टीम ने कैश की गिनती के लिए मशीनें मंगवाईं. लॉकर्स से इतना धन निकलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने जो कहा था, आखिरकार वही हुआ.
बता दें कि पिछले दिनों सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों रुपये का कालाधन होने का दावा किया था. इसी दावे के साथ सांसद धरने पर बैठ गए थे. उनका कहना था कि गणपति प्लाजा के 100 लॉकर्स में 50 किलो सोना और करीब 500 करोड़ रुपये का कालाधन है. यह धन कई घोटालों से जुड़ा हुआ है.
राजस्थान में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के दावे के बाद राजधानी जयपुर में आयकर विभाग की टीम ने गणपति प्लाजा के लॉकर्स (Ganpati Plaza Lockers) को खोला. लॉकर खुलने के बाद आयकर टीम हैरान रह गई. लॉकर्स में करोड़ों रुपये कैश और सोना निकला है. आईटी टीम ने कैश की गिनती के लिए मशीनें मंगवाईं. लॉकर्स से इतना धन निकलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने जो कहा था, आखिरकार वही हुआ.
बता दें कि पिछले दिनों सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों रुपये का कालाधन होने का दावा किया था. इसी दावे के साथ सांसद धरने पर बैठ गए थे. उनका कहना था कि गणपति प्लाजा के 100 लॉकर्स में 50 किलो सोना और करीब 500 करोड़ रुपये का कालाधन है. यह धन कई घोटालों से जुड़ा हुआ है.
यहां देखें वीडियो
जिनके नाम लॉकर, उनका कोई अता-पता नहीं
गणपति प्लाजा में कई लॉकर ऐसे हैं, जिनके मालिक अस्तित्व में ही नहीं हैं. जिस नाम से लॉकर को खोला जा रहा है, उस नाम का कोई व्यक्ति ही नहीं है. जो पता लिखा है, वह भी मैच नहीं हो पा रहा है. इसलिए आयकर विभाग के अधिकारियों को इन लॉकर्स की जांच में समय लग रहा है.
यह भी पढ़ेंः लॉकर में 500 करोड़ रुपए का दावा, जयपुर में धरने पर बैठे BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा
इस मामले को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं गणपति प्लाजा लॉकर्स के पास पहुंचा था, वहां पर 1100 लॉकर्स थे, जो अवैध तरीके से रखे गए थे. मुझे सूचना मिली थी कि इन लॉकर्स में करोड़ों का धन अवैध रूप से रखा गया है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि बेनामी लॉकर्स का पता किया जाए, अगर गंभीरता से इस मामले की जांच कराई जाए तो करोड़ों रुपये का कालाधन बरामद होगा. इसी के साथ यह धन इकट्ठा करने वाले लोग भी बेनकाब हो जाएंगे. इसी के साथ घोटाले का खुलासा हो सकेगा.
कालाधन को लेकर भाजपा सांसद ने अब क्या दावा किया?
भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों का कालाधन और सोना है. आज ये बात सच साबित हो गई है. लॉकर्स से करोड़ों का कैश और सोना निकल रहा है. DoIT के अधिकारी सीपी सिंह ने यहां अकूत संपत्ति रखी थी, लेकिन जब मैंने यह मामला उठाया तो इसके बाद लॉकर्स खाली कर दिए गए. बेनामी लॉकर्स में कालाधन रख दिया गया है
जिनके नाम लॉकर, उनका कोई अता-पता नहीं
गणपति प्लाजा में कई लॉकर ऐसे हैं, जिनके मालिक अस्तित्व में ही नहीं हैं. जिस नाम से लॉकर को खोला जा रहा है, उस नाम का कोई व्यक्ति ही नहीं है. जो पता लिखा है, वह भी मैच नहीं हो पा रहा है. इसलिए आयकर विभाग के अधिकारियों को इन लॉकर्स की जांच में समय लग रहा है.
यह भी पढ़ेंः लॉकर में 500 करोड़ रुपए का दावा, जयपुर में धरने पर बैठे BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा
इस मामले को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं गणपति प्लाजा लॉकर्स के पास पहुंचा था, वहां पर 1100 लॉकर्स थे, जो अवैध तरीके से रखे गए थे. मुझे सूचना मिली थी कि इन लॉकर्स में करोड़ों का धन अवैध रूप से रखा गया है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि बेनामी लॉकर्स का पता किया जाए, अगर गंभीरता से इस मामले की जांच कराई जाए तो करोड़ों रुपये का कालाधन बरामद होगा. इसी के साथ यह धन इकट्ठा करने वाले लोग भी बेनकाब हो जाएंगे. इसी के साथ घोटाले का खुलासा हो सकेगा.
कालाधन को लेकर भाजपा सांसद ने अब क्या दावा किया?
भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों का कालाधन और सोना है. आज ये बात सच साबित हो गई है. लॉकर्स से करोड़ों का कैश और सोना निकल रहा है. DoIT के अधिकारी सीपी सिंह ने यहां अकूत संपत्ति रखी थी, लेकिन जब मैंने यह मामला उठाया तो इसके बाद लॉकर्स खाली कर दिए गए. बेनामी लॉकर्स में कालाधन रख दिया गया है