IT Surveys BBC Office: बीबीसी के ऑफिस में इनकम टैक्स का सर्वे खत्म, तीन दिनों तक चली जांच 

इस बीच BBC के सभी कर्मचारियों को अगली सूचना तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है।
IT Surveys BBC Office: बीबीसी के ऑफिस में इनकम टैक्स का सर्वे खत्म, तीन दिनों तक चली जांच 

नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के ऑफिस में आयकर विभाग (IT) का सर्वे पूरा हो गया है। यह अभियान करीब 60 घंटे तक चला। आयकर विभाग ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि कुछ सिग्नेचर की फॉर्मेलिटी चल रही है। एक या दो दिन में सर्वे का आकलन करके आईटी टीम कोई आधिकारिक जानकारी शेयर कर सकती है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में BBC के ऑफिस में सर्वे कुछ और समय तक जारी रहेगा। सूत्रों की माने तो सर्वे इंटरनेशनल टैक्सेशन और ट्रांसफर प्राइसिंग में गड़बड़ी से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए किया जा रहा है। हालांकि, कार्रवाई पर आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इधर, BBC ने कहा है कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने आयकर विभाग की कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने इसे पीएम मोदी पर डॉक्यूमेंट्री के जवाब में एक राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा ने BBC पर गलत रिपोर्टिंग और सबसे भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है। BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि BBC दुनिया का सबसे भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन बन गया है। दुर्भाग्य से BBC का प्रचार और कांग्रेस का एजेंडा एक ही है। 

यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बीते देश में BBC पर पूरी तरह बैन लगाने वाली याचिका खारिज कर दी। याचिका हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने लगाई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच ने कहा कि यह मांग पूरी तरह से गलत है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉक्यूमेंट्री के लिंक को ब्लॉक करने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली अन्य याचिकाओं पर अप्रैल में सुनवाई होगी। 21 जनवरी को सरकार ने डॉक्यूमेंट्री के लिंक शेयर करने वाले कई यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web