हनी ट्रैप का शिकार हुआ सचिन? PUBG में मरियम की ID साजिश या संयोग... जांच एजेंसियों को सीमा हैदर की लव स्टोरी पर शक!

 
Seema Haider

Seema Haider Sachin Meena Love Story: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी पर जांच एजेंसियों का शक गहराता जा रहा है। जांच एजेंसी अब इस एंगल से पूरी कहानी की जांच कर रही है कि क्या सचिन को हनी ट्रैप का शिकार बनाया गया है या फिर सीमा द्वारा बताई गई कहानी सच है।

 

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं जांच एजेंसियां हर रोज नए एंगल से सीमा हैदर को लेकर जांच-पड़ताल कर रही हैं। जांच एजेंसियां सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं। इसके चलते एजेंसियां इस प्रेम कहानी के पीछे की असलियत जानने की कोशिश कर रही हैं। जिस तरह से सीमा बार-बार पुलिस और एजेंसियों को पूछताछ में अपनी लव स्टोरी बता रही है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

अब एजेंसियों को इस कहानी को खड़ा करने के पीछे का मकसद जानना बेहद जरूरी है। इसीलिए बार-बार सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। दरअसल, साल 2019 में सीमा हैदर और सचिन एक दूसरे के संपर्क में अचानक आए और कुछ ही समय में एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगे, ये दावा पुलिस के सामने दोनों ने हर पूछताछ में किया था।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

सूत्रों के मुताबिक एजेंसियां ये पता लगा रही हैं कि क्या वाकई सचिन मीणा को PUBG गेम में मरियम खान नाम से बनाई आईडी के जरिए मिली सीमा हैदर अचानक से प्यार हो गया या फिर किसी खास मकसद को पूरा करने की खातिर सीमा के लिए सचिन को हनी ट्रैप करके मोहरा बनाया गया है। ताकि उसे प्रेम जाल में फंसाकर सीमा हैदर उस अंजाम तक पहुंचे जिसे पूरा करने के लिए वो पाकिस्तान से भारत आई है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सीमा हैदर मामले में जांच एजेंसियां दोनों के दिए गए बयानों पर पड़ताल कर रही हैं और जब तक एजेंसियों की क्लीन चिट नही मिल जाती। तब तक दोनों से आगे भी पूछताछ होती रहेगी। एक तरफ जहां सीमा भारत आने की वजह सचिन से प्रेम बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ जांच एजेंसियां इस पूरे मामले को जासूसी के एंगल से देख रही हैं। सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से सचिन मीणा के साथ भारत आ गई थी। सीमा जब पाकिस्तान में थी, तभी उसने भारत आने की सारी प्लानिंग कर रखी थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web