2000 के नोट जनता बदलवा रही या करवा रही जमा? SBI ने खोलकर रख दी रिपोर्ट, होश उड़ाने वाली है सच्चाई

2000 note withdrawal- 2,000 रुपये के नोट पिछले एक सप्ताह से बैंकों में बदले और जमा किए जा रहे हैं। एसबीआई के आंकड़ों से पता चला है कि लोगों का जोर नोट बदलवाने की बजाय जमा कराने पर है।
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2,000 रुपये के नोट को चलन (2000 Note Withdrawal) से बाहर कर दिया है। 23 मई से देशभर के बैंकों में नोट जमा हो रहे हैं और बदले जा रहे हैं। लेकिन, लोग 2,000 रुपये के नोट को बदलवाने से ज्यादा अपने बैंक खाते में जमा कराने में लगे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास ही हफ्ते भर में ही 14,000 करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 हजार रुपये वाले नोट जमा हुए हैं। वहीं, इसकी तुलना में बैंक से लोगों ने केवल 3,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट बदलवाए हैं। इससे साफ पता चलता है कि लोगों को जोर नोट जमा कराने पर ज्यादा है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने यह जानकारी दी है। गांधीनगर में एसबीआई फॉरेन करेंसी बॉड लिस्टिंग समारोह के बाद खारा ने बताया, “करीब 14,000 करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट बैंक में जमा हुए हैं। वहीं, बैंक ब्रांचों से 3,000 करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के करंसी नोट बदलवाए गए हैं।” हालांकि, अभी दूसरे किसी बैंक ने जमा हुए और बदलवाए गए नोटों का आंकड़ा जारी नहीं किया है। लेकिन देश के सबसे बड़े बैंक में आए नोटों से पता चलता है कि लोगों का रुझान नोट जमा कराने में ही ज्यादा है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
30 सितंबर तक बदल सकते हैं नोट
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा करने के साथ ही कहा था कि इन नोटों केा 30 सितंबर तक बैंकों जमा कराया और बदलवाया जा सकता है। 23 मई से यह काम चालू है। किसी भी बैंक ब्रांच में 2,000 रुपये का नोट बदलवाया जा सकता है। एक बार में केवल 10 नोट ही बदले जा रहे हैं। बैंक खाते में 2,000 रुपये के नोट जमा कराने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
साल 2016 में चलन में आया था यह नोट
देश में नवंबर 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद 2,000 रुपये का नोट चलन में आया था। नरेंद्र मोदी सरकार ने नवंबर 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की थी। इन नोटों के बंद होने के बाद करंसी की कमी न हो, इसलिए 2,000 का नोट बाजार में उतारा गया। हालांकि पिछले लंबे समय से 2000 रुपये के नोटों की छपाई नहीं हो रही थी। एटीएम से भी 2000 रुपये के नोट नहीं निकल रहे थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप