'रॉ' की कमान मिली IPS रवि सिन्हा को, माहिर हैं खुफिया जानकारी जुटाने की मॉडर्न टेक्नोलॉजी में

Ravi Sinha IPS: रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के IPS ऑफिसर हैं। रवि सिन्हा अभी तक वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सचिवालय में स्पेशल सेक्रेटरी के रैंक पर तैनात हैं। वे मौजूदा चीफ सामंत गोयल, IPS (पंजाब 84) का स्थान लेंगे। सामंत गोयल 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
नई दिल्ली। Ravi Sinha IPS: स्पेशल सेक्रेटरी कैबिनेट सेक्रेटेरिएट, रवि सिन्हा को 'रॉ' चीफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के IPS ऑफिसर हैं। रवि सिन्हा अभी तक वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सचिवालय में स्पेशल सेक्रेटरी के रैंक पर तैनात हैं। वे मौजूदा चीफ सामंत गोयल, IPS (पंजाब 84) का स्थान लेंगे। सामंत गोयल 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रवि सिन्हा उनकी जगह लेंगे और 2 साल तक इस पद पर रहेंगे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सिन्हा की नियुक्ति चीन के साथ सीमा पर हालिया तनाव के बीच भारत के खुफिया तंत्र को मजबूत करने और महत्वपूर्ण पदों पर निर्बाध निरंतरता सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के बीच हुई है। रवि सिन्हा फिलहाल कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर सेवा दे रहे हैं। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने सिन्हा के नाम को मंजूरी दी है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
सात सालों से देख रहे रॉ का ऑपरेशनल डिविजन
रवि सिन्हा को रॉ का सचिव बनाकर मोदी सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए खुफिया एजेंसियों की संचालन क्षमता सर्वोपरि है। छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा पिछले सात सालों से रॉ में ऑपरेशनल डिवीजन के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें सूचनाएं और जानकारियां जुटाने के एरिया में आधुनिक तकनीक को अपनाने का श्रेय दिया जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
लो प्रोफाइल रहने वाले इस अधिकारी में हैं ये खासियतें
एक लो प्रोफाइल अधिकारी, रवि सिन्हा अपनी पेशेवर क्षमता के लिए सभी खुफिया समुदाय में व्यापक रूप से सम्मानित व्यक्ति हैं। उन्होंने कई क्षेत्रों में काम किया है, और अपनी नई भूमिका मंन अनुभव और ज्ञान का जखीरा लेकर फील्ड में उतरेंगे। उन्हें जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवादी क्षेत्रों के अलावा पड़ोस के घटनाक्रमों पर अच्छी पकड़ के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने समय के साथ अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
Chhattisgarh IPS officer Ravi Sinha will be new chief of Research and Analysis Wing: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2023
डीयू से की है पढ़ाई
यह उन्हें हमारे समय की चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक साथ काम करने के लिए तकनीकी और मानव बुद्धि आयामों को एकीकृत करने में सक्षम बनाता है। संयोग से, इंटेलिजेंस ब्यूरो के वर्तमान निदेशक तपन डेका भी 1988 बैच के हैं और कई वर्षों तक आईबी में संचालन के प्रमुख थे। रवि सिन्हा सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली के पूर्व छात्र हैं।
मौजूदा चीफ सामंत गोयल भी पंजाब कैडर के IPS हैं। सामंत गोयल के रॉ चीफ रहने के दौरान कई उपलब्धिीयां भारत के नाम रहीं। उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान में बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया। इसके अलावा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया।
मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दो साल के कार्यकाल के लिए सिन्हा को रॉ के नए प्रमुख के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। रवि सिन्हा की वर्तमान में पोस्ट स्पेशल सेक्रेटरी रैंक की है। उनकी अगली पोस्टिंग R&AW में सेक्रेटरी के पद पर होगी।
Ravi Sinha, IPS (CG:88) to be the new Secretary, Research & Analysis Wing. pic.twitter.com/vEr3hfokZJ
— ANI (@ANI) June 19, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
क्या है रॉ की भूमिका
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) भारत की प्रमुख एक्सटर्नल इंटेलिजेंस एजेंसी है जो वैश्विक मंच पर देश के हितों की रक्षा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रॉ के प्रमुख के रूप में, सिन्हा खुफिया संचालन का नेतृत्व और समन्वय करने, महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र करने और नीति निर्माताओं को व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप