आईपीएस किशन सहाय ने CBSE 10वीं की छात्रा को दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

 
CBSE Board Result

जयपुर। राजधानी जयपुर चित्रकूट स्थित वार्ड नंबर 58 केंद्रीय विद्यालय 10वीं की छात्रा रितिका को आईपीएस किशन सहाय पुलिस मुख्यालय जयपुर में बालिका को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और आगे भविष्य में बड़ा अधिकारी बनने के लिए प्रेरणा दी और बताया कि सुबह जल्दी उठकर वह शाम को कड़ी मेहनत से पढ़ाई की जाए तो परिणाम अच्छे आते हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बालिका ने भी सहाय का आशीर्वाद लिया और बताया कि हमारे विद्यालय के गुरुजनों ने हमें बड़े अच्छे से पढ़ाया और हमारा हौसला बढ़ाया जिसके कारण सफल होने के लिए हमारे गुरु जनों का बहुत-बहुत धन्यवाद , आगे इसी प्रकार से गुरुजनों का आशीर्वाद भी बना रहे। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इस दौरान चाचा संजय ने बताया कि कई बार तो छात्रा की सहायता के लिए निर्माण नगर निवासी संदीप टांक ने भी बच्ची की पढ़ाई के लिए हर प्रकार का सहयोग किया और हर प्रकार की सहायता की इस पर बच्ची के परिवार ने भी आभार जताया। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web