छात्रवृति योजनाओं में फ्रॉड करने वाले शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों को डिबार करने के निर्देश, फर्जी संस्थाओं की संबद्धता समाप्त की जाएगी- डॉ. समित शर्मा

  • शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मासिक समीक्षा बैठक
  • संदेहास्पद प्रकरणों को रोकने के लिए छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत संचालित पोर्टल को इस सत्र से किया जाएगा अपडेट
 
fraud in scholarship

​​​​​​जयपुर। डॉ समित शर्मा, शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की अध्यक्षता में आज बुधवार को अंबेडकर भवन स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभागीय योजनाओं की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

उन्होंने कहा कि गत कुछ समय से छात्रवृत्ति योजना में फ्रॉड की घटनाओं के सामने आई है। जिसमें कुछ छात्रों, ईमित्र संचालकों एवं शिक्षण संस्थाओं ने मिलीभगत कर अनियमित रूप से छात्रवृत्ति प्राप्त कर ली है इसकी रोकथाम हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं। 

हाल ही में सवाई माधोपुर जिले में इस प्रकार के कुछ प्रकरण ध्यान में आने पर विभाग द्वारा जांच कराई गई थी और उस में अनियमितता पाए जाने पर जिला स्तरीय अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। जिस पर विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा और रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

fraud in scholarship 1

डॉ. शर्मा ने जिलाधिकारियो को संदेहास्पद संस्थानों की  जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि जांच में फर्जी पाए जाने पर इन संस्थानों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। 

उन्होंने कहा कि यदि किसी अन्य जिले में भी कोई ईमित्र संचालक या संस्थान गलत डाक्यूमेंट्स का उपयोग कर या धोखाधड़ी से छात्रवृत्ति प्राप्त करता है उनके विरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज कराई जाए। ईमित्र संचालक का लाइसेंस रद्द करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को लिखा जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी संस्थान या किसी विद्यार्थी द्वारा गलत तरीके से योजना का लाभ लिया जाता है तो उस विद्यार्थी व संस्थान को छात्रवृत्ति पोर्टल से अलग कर दिया जाए और भविष्य के लिए डीबार किया जाए। साथ में विधिक कार्यवाही भी की जाए एवं अनियमित राशि की वसूली भी की जाए। इन संस्थानों के संबंध में आवश्यक कारवाही हेतु संबंधित विभागों को भी इनकी संबद्धता रद्द करने के लिए पत्र लिखे। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत संचालित पोर्टल पर किए जाने वाले नवीन सुधार
उन्होंने छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत संचालित पोर्टल पर संदेहास्पद आवेदन पत्रों के प्रकरणों की रोकथाम हेतु पोर्टल पर किए जाने वाले नवीन सुधारों के संबंध में जिलाधिकारियों को जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023- 24 में विद्यार्थियों के नवीन आवेदन ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल पर ई मित्र कियोस्क के माध्यम से आधार आधारित बायोमेट्रिक पहचान के आधार पर करवाए जाएंगे। जनाधार से फैच किए गए डाटा का मिलान आधार के डाटा से होने के पश्चात ही आवेदन किए जाने का निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी की प्रोफाइल आईडी पोर्टल पर यूनिक रहेगी। वर्ष 2023-24 से सेमेस्टर बार कोई भी आवेदन छात्रवृत्ति पोर्टल पर स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति आवेदनों में किसी भी डाटा टेंपरिंग की निगरानी हेतु पोर्टल पर किसी भी स्तर से की गई प्रत्येक गतिविधि का सर्विस लॉग आवश्यक रूप से स्टोर किया जाएगा। पोर्टल पर कुछ भी परिवर्तित या एडिट किए जाने पर पुराना डाटा डिलीट नहीं किया जाकर ट्रेल में प्रदर्शित भी किया जाएगा। 

fraud in scholarship 2

उन्होंने बताया कि जनाधार में 1 जुलाई 2022 के पश्चात यदि नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जाति, जन्म तिथि, निवास का जिला, आधार संख्या में यदि परिवर्तन किया गया है तो छात्रवृत्ति स्वीकृति जारी होने से पूर्व पोर्टल द्वारा संदिग्ध मानकर रेड फ्लैग किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति भुगतान हेतु प्रत्येक विद्यार्थी के बैंक खाते का विवरण यूनिक होगा तथा विद्यार्थी का बैंक खाता उसके जनाधार में व्यक्तिगत विवरण के साथ ही दर्ज हो। बैंक खाते की डुप्लीकेसी को पोर्टल द्वारा ऑटो डिटेक्ट कर छात्रवृत्ति आवेदन सम्मिट होने से रोका जाएगा। 

डॉ शर्मा ने कहा कि संस्थान के स्तर से प्रत्येक छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों की सभी दस्तावेज जैसे अंकतालिका, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर आदि की जांच का दायित्व संस्थान का होगा और संस्थान द्वारा प्रत्येक आवेदन पत्र के समस्त तथ्यों की जांच उपरांत सत्यापित कर उद्घोषणा करनी होगी। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

साइबर फ्रॉड रोकने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का होगा उपयोग :
विद्यार्थियों के जाति प्रमाण, मूल निवास का विवरण दस्तावेज जारीकर्ता एजेंसी के डेटाबेस से वेब सर्विस के माध्यम से प्राप्त कर सिस्टम द्वारा स्वतः सत्यापित किया जाएगा।

विद्यार्थी के शैक्षणिक दस्तावेज यथा 10वीं एवं 12वीं की अंक तालिका राज ई वोल्ट अथवा डीजी लॉकर से विवरण प्राप्त कर सिस्टम द्वारा स्वत : सत्यापन किया जाएगा

उन्होंने निर्देश दिए कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 और 2022-23 की छात्रवृति के लिए लंबित आवेदनों का 31 जुलाई तक निस्तारण करे और पेंडेंसी जीरो करे।

शासन सचिव ने छात्रावासो में शत प्रतिशत प्रवेश करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ शर्मा ने पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।

fraud in scholarship 3

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

वीडियो कांफ्रेस में निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विश्राम मीना, विशेष योग्यजन कमिश्नर गुईटे सहित विभिन्न योजना प्रभारी उपिस्थत रहे। समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक वीसी के माध्यम से शामिल हुए।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web