Indore Temple Accident: रामनवमी के जश्न के दौरान मंदिर में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 35, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

इंदौर। इंदौर शहर के एक मंदिर में गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर आयोजित 'हवन' कार्यक्रम के दौरान एक प्राचीन कुएं के ऊपर बनी स्लैब गिरने के एक दिन बाद शुक्रवार को इंदौर मंदिर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, कल देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 12 शव मिले। यह भी संदेह था कि कुएं के तल पर पांच और शव अभी भी पानी के भीतर हो सकते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
घटना के बाद, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इस बीच, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना बालेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई। प्राचीन कुएं को ढंकने वाली शिला पर दर्जनों श्रद्धालु बैठे थे। दोपहर करीब 12 बजे भीड़ का भार होते हुए भी स्लैब भरभराकर गिर गया।
यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: जेब्रा बनकर जंगल में गेड़ी मार रहा था शख्स, वीडियो देख नहीं रोक पायेंगें हंसी
इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देवस्कर ने चश्मदीदों का हवाला देते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि करीब 30-35 श्रद्धालु कुएं में गिरे थे। घटनास्थल के दृश्यों में अराजकता और बचाव दल, पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों को कुएं में फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए दिखाया गया है। पटेल नगर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कांतिभाई पटेल ने दावा किया कि हादसे की सूचना के बाद एक घंटे से भी ज्यादा समय तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची ।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
बचाव अभियान
इस घटना के बाद पास के महू शहर से सेना की एक बचाव टीम अभियान में मदद के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मंदिर के संकरे इलाके में स्थित होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आई। अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कुएं से पानी निकालने के लिए पाइप डालने के लिए इसकी एक दीवार को तोड़ दिया गया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप