भारतीय रेल ने जनरल कोच के यात्रियों को 20 रुपये खाना और 3 रुपये में पानी, कई स्टेशनों पर दी लोगों को बड़ी सुविधा

भारतीय रेल ने जनरल कोच के यात्रियों को खास तोहफा दिया है। रेलवे जनरल कोच के यात्रियों को 20 रुपये खाना और 3 रुपये में पानी मुहैया करवाने जा रही है। ये सुविधा देश के 51 स्टेशन पर शुरू भी कर दी गई है।
नई दिल्ली। भारतीय रेल को देश की धड़कन कहा जाता है, और हो भी क्यों न भारतीय रेल रोजाना लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है। देश में लोगों को और ट्रांसपोर्टेशन के मुकाबले रेल यात्रा काफी किफायती भी पड़ती है। बस रेल यात्रियों को एक शिकायत रहती है कि खाने पीने में काफी दिक्कत होती है। इसी को लेकर वेस्टर्न रेलवे ने जनरल कोच के यात्रियों के लिए मुंबई सेंट्रल, राजकोट, सुरेंद्रनगर और चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर किफायती खाना और पानी की सुविधा शुरू की है। वेस्टर्न रेलवे की इस मुहिम में सेकेंड क्लास के कोट के सामने काउंटर लगाया गया है और यात्रियों को कम दाम में नाश्ता, भोजन, कॉम्बो भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
खाने की दो कैटेगरी
जानकारी दे दें कि इन काउंटर पर मिलने वाले खाने को दो कैटेगरी में रखा गया है। टाइप 1 में 20 रुपये में आलू की सूखी सब्जी और अचार के साथ 7 पूडियां मिलेंगी। वहीं, टाइप-2 में भोजन की कीमत 50 रुपये है और इसमें यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कूल्चे-भटूरे, पाव-भाजी और मसाला डोसा जैसे स्वादिष्ट खाना मिलेगा। बता दें कि खाना उपलब्ध करवाने के लिए जनरल कोच के नजदीक ही स्पेशल काउंटर खोला जाएगा, ताकि कोच में बैठे-बैठे ही लोगों को भोजन और पानी मिल सके।
भारतीय रेल द्वारा देशभर में विभिन्न चिन्हित स्टेशनों पर जनरल कोच के यात्रियों को ध्यान में रखकर शुरू की गई किफायती भोजन की सुविधा! pic.twitter.com/TQqlyT20xj
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 20, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
3 रुपये में पानी
इसके अलावा रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 3 रुपये में 200 मिली पानी बोतल भी दी जाएगी। साथ ही ये भी तय किया गया है कि भोजन का काउंटर स्टेशन पर कहां लगाए जाने हैं। अभी ये सुविधा देश के 51 स्टेशन पर शुरू की गई है, कल से करीब 13 स्टेशन पर इसकी शुरूआत भी दी गई है। वेंडर इन सर्विस काउंटर पर इसके अलावा दूसरा सामान नहीं बेच सकेंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप