Indian Railways: भारतीय रेलवे ने 18 पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट...

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन सेवाओं की कुछ सेवाओं का पुनर्निर्धारण किया है। तदनुसार, पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर और समस्तीपुर रेलवे डिवीजन से संचालित होने वाली कुल 18 पैसेंजर ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर और समस्तीपुर रेल मंडल की ट्रेनों की नई समय सारिणी 13 फरवरी से लागू हो गई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पुनर्निर्धारित ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं:
ट्रेन नंबर 05514 (जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर): ट्रेन दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05259 (मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू): ट्रेन रात 8.35 बजे नरकटियागंज स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05243 (सहरसा-समस्तीपुर मेमू): ट्रेन रात 8.35 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05222 (समस्तीपुर-सहरसा डेमू): ट्रेन रात 11.25 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
ट्रेन नंबर 05221 (सहरसा-समस्तीपुर डेमू): ट्रेन दोपहर 3.35 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05209 (रक्सौल-नरकटियागंज डेमू): ट्रेन रात 9.05 बजे नरकटियागंज स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03629 (तिलैया-दानापुर पैसेंजर): ट्रेन 12.55 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03365 (पटना-गया मेमू): ट्रेन शाम 4.45 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03353 (पटना-गया मेमू): ट्रेन गया स्टेशन पर सुबह 11 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03337 (पटना-गया मेमू): ट्रेन गया स्टेशन से सुबह 9.30 बजे निकलेगी।
ट्रेन नंबर 03335 (पटना-गया मेमू): ट्रेन गया स्टेशन पर सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला को तीखा खाने के बाद आई खांसी, टूट गईं 4 पसलियां, वजह जान उड़ जाएंगे होश
ट्रेन नंबर 03286 (आरा-पटना मेमू): ट्रेन पटना स्टेशन पर सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03284 (पटना-बरौनी मेमू): ट्रेन दोपहर 1.10 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03268 (पटना-किउल मेमू): ट्रेन 2.05 बजे किऊल स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03263 (पटना-गया मेमू): ट्रेन रात 1.05 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03224 (फतुहा-राजगीर मेमू): ट्रेन रात 8.30 बजे राजगीर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03222 (आरा-पटना मेमू): ट्रेन सुबह 8.45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03217 (बरौनी-दानापुर मेमू): ट्रेन सुबह 9.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप